स्किन टोन के हिसाब से कैसे चुने राइट फाउंडेशन
How to choose the right foundation according to skin tone
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
दिल्ली। स्किन टोन को समझने से पहले अंडरटोन को समझना होगा। दरअसल अंडरटोन वो रंग होते हैं जो आपकी त्वचा के ओवरऑल कलर को बताते हैं। दरअसल कई बार स्किन टोन में बदलाव आ जाते हैं। एक्ने, टैनिंग, डेड स्किन, यह सब कुछ आपके स्किन टोन को दबाने का काम करते हैं, लेकिन अंडरटोन हमेशा एक जैसा रहता है।
फाउंडेशन मेकअप का बेस तैयार करने के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बों को भी छुपाने का काम करता है। हालांकि, कई बार फाउंडेशन लगाने के बाद आपकी रंगत साफ होने के बजाए दब जाती है। आपने कई बार ऐसा देखा होगा, जब लाइट के सामने आप एक्स्ट्रा चमकने लगती हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फाउंडेशन का सही चुनाव नहीं होता है।
डस्की स्किन के लिए लाइट शेड का फाउंडेशन चुनने की गलती ना करें। अपनी स्किन टोन के अनुसार मिलता-जुलता फाउंडेशन ट्राई करें। कोशिश करें कि आप इस स्किन टोन के लिए ब्राउन शेड का फाउंडेशन लें। इसके अलावा दो सही शेड मिक्स कर भी ट्राई किया जा सकता है। हालांकि, इससे पहले यह देख लें, कि शेड स्किन के अनुसार है या नहीं।