बीएसपी अध्यक्ष मायावती नहीं लड़ेंगी विधानसभा चुनाव, पांच राज्यों में चुनावी अभियान की अगुवाई करेंगी
BSP President Mayawati will not contest the assembly elections, will lead the election campaign in five states
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बहुजन समाजवादी पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने आज बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। उन्होंने कहा कि वो खुद भी इस बार विधानसभा चुनावों में किसी भी सीट से नहीं लड़ेंगे।
आपको बता दें कि पिछले दिनों बीएसपी कार्यकर्ताओं के साथ मायावती ने एक बैठक की थी। इस बैठक में उन्होंने सभी नेताओं को निर्देश दिए थे कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमों का पालन किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक मेरा जन्मदिन अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने घरों में मनाएं।
उन्हें गरीब लोगों की मदद करनी चाहिए, जो कोविड महामारी से पीड़ित हैं मालूम हो कि मायावती 15 जनवरी को अपना 66वां जन्मदिन मनाएंगी। वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर बात करें तो बीएसपी ने अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। उम्मीदवारों के नाम 14 जनवरी को चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान की अधिसूचना के साथ जारी किए जाएंगे।