फिर लापरवाही ने ले ली 21 से अधिक की जान

पटाखों से आग लगने से जैसलमेर में भीषण बस हादसा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। एकबार फिर प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। राजस्थान के जैसलमेर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया। जैसलमेर-जोधपुर हाईवे पर एक चलती एसी स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्यों समेत 21 यात्रियों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 14 से ज्यादा लोग झुलस गए, जिनका जोधपुर में इलाज चल रहा है।
घटना के वक्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कई शव बस की बॉडी से चिपक गए, कुछ लोग इस कदर जल गए कि उनकी पहचान तक संभव नहीं रही। इस हादसे में मृतकों के सभी 19 जैसलमेर से शवों को जोधपुर भिजवाया गया है। कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान हेतु उनके दो निकटतम परिजनों के ष्ठहृ्र सैंपल लिए जा रहे हैं। ?
हादसे का शिकार हुई बस केके ट्रैवल्स की थी, जिसे 1 अक्टूबर 2025 को रजिस्टर किया गया था और 9 अक्टूबर को ऑल इंडिया परमिट जारी हुआ था। यह बस मात्र चौथे फेरे पर थी और इतनी जल्दी बस का जलकर खाक हो जाना, कई सवाल खड़े करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस मॉडिफाइड थी लेकिन उसमें न तो इमरजेंसी एग्जिट गेट था और न ही विंडो तोडऩे के लिए हैमर। इस लापरवाही के कारण लोग बाहर नहीं निकल सके और बस के अंदर ही फंस गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि कई शव एक-दूसरे के ऊपर चिपके हुए मिले हैं।

एम्बुलेंस भी खटारा, मरीज को लेने के बाद डीजल भरवाने रुकी

जैसलमेर बस हादसे के घायलों को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर जोधपुर लाया गया, लेकिन परिवहन की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। घायल यात्रियों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि एम्बुलेंस की हालत बेहद खराब थी। घायल मगन के परिजन ने बताया कि सेना, प्रशासन और पुलिस ने हरसंभव मदद की, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात थी, लेकिन एंबुलेंस की हालत देखकर निराशा हुई। ्र

बस केजाम दरवाजेने ली कई जानें

जैसलमेर बस हादसे में बस का दरवाजा जाम होने के कारण उसमें सवार ज्यादा लोगों की जान गई। पुलिस ने बुधवार को बताया कि आग लगने के बाद इस एसी स्लीपर बस का दरवाजा जाम हो गया और यात्री बाहर नहीं निकल पाए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बचाव और चिकित्सा सहायता की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा की और इस घटना को अत्यंत दुखद बताया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को दोपहर में जोधपुर जा रही एक निजी बस में जैसलमेर से रवाना होने के बमुश्किल दस मिनट बाद आग लग गई। देखते ही देखते बस आग का गोला बन गई और 20 यात्री जिंदा जल गए और 15 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बस के अंदर कई शव एक-दूसरे के ऊपर गिरे मिले। घायलों में दो बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। कुछ 70 प्रतिशत तक जले हुए हैं। सभी को पहले जैसलमेर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, फिर जोधपुर रेफर कर दिया गया। जैसलमेर के जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही बचाव अभियान तुरंत शुरू कर दिया गया। उन्होंने कहा, सभी 19 शवों को डीएनए आधारित पहचान के लिए जोधपुर भेज दिया गया है।

एक और बाबा यौन शोषण के आरोप में हुआ गिरफ्तार

पीडि़ता ने सुनाई अपनी आप बीती
महाराष्ट्र के गुरुकुल में नाबालिग की छाती को छुआ, मुक्का मारा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र में एक और बाबा यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया। रत्नागिरी जिले के एक गुरुकल के प्रमुख और शिक्षक पर एक नाबालिग के साथ यौन उत्पीडऩ का आरोप लगा है। इस खबर के सामने आने के बाद लोग हैरान रह गए। दरअसल, पूरा मामला राज्य के रत्नागिरी जिले के वारकरी गुरुकुल का है। गुरुकुल के प्रमुख भगवान कोकरे महाराज और शिक्षक प्रीतेश प्रभाकर कदम पर एक छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बताया जाता है कि महाराष्ट्र के कई हिस्सों के लड़के और लड़कियां इस गुरुकुल में आध्यात्मिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए इस गुरुकुल में दाखिला लेते हैं। पीडि़ता भी इस गुरुकुल की छात्रा थी। इसी साल 12 जून को उसने इस गुरुकुल में प्रवेश लिया था। शुरुआत के 10 दिनों तक सब कुछ ठीक रहा, लेकिन उसके बाद कोकरे ने लड़की के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। इस मामले को लेकर पीडि़ता का बयान सामने आया है। उसने कहा कि जब भी मैं कमरे में अकेली होती, वह अंदर आता, मुझे घूँसा मारता और मेरी छाती को छूता। इस मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि पीड़िता को शिकायत करने के पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी। यही कारण था कि वह खुलकर इस मामले में किसी से अपनी बात नहीं कह पाई।
पीड़िता का कहना है कि प्रितेश प्रभाकर कदम ने मुझे मुंह खोलने से मना किया था और कहा था कि कोकरे के संपर्कों का इस्तेमाल मेरे पिता को फंसाने और मुझे और मेरे भाई को जान से मारने के लिए किया जा सकता है। मुझे बताया गया था कि मेरी पढ़ाई रोक दी जाएगी।

पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज

सोमवार को लड़की ने अपने पिता को पूरी बात बताई। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। प्रकरण में पुलिस ने बच्चों का संरक्षण ( पोक्सो) अधिनियम की धारा 12 और 17 के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

सुसाइड नोट पर कार्रवाई न होना साजिश: बादल

अकाली दल के प्रधान बोले- आम आदमी को तुरंत गिरफ्तार कर लेती है पुलिस

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। सेक्टर-24 में परिवार को सांत्वना देने पहुंचे शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कहा कि सुसाइड नोट में नाम आने पर पुलिस आम आदमी को तुरंत गिरफ्तार कर लेती है जबकि एडीजीपी स्तर के अधिकारी के सुसाइड नोट पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
एक आईएएस परिवार के साथ धक्का हो रहा है। वरिष्ठ आईपीएस को मानसिक प्रताड़ित किया गया है। जूनियर अफसर उन्हें तंग कर रहा था। पूरण की पत्नी आईएएस अमनीत पी कुमार पंजाब की बेटी हैं। इस मामले में बड़ी साजिश नजर आ रही है। डीजीपी को लेकर अभी तक एक्शन नहीं हुआ, वहीं सुसाइड नोट के आधार पर कार्रवाई नहीं होना भी साजिश है।

एएसआई सुसाइड मामले में तनाव, पोस्टमार्टम के लिए परिजनों को मनाने की तैयारी

पूर्व एडीजीपी वाई पूरण कुमार पर वायरल वीडियो व पांच पेज के सुसाइड नोट में भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर आत्महत्या करने वाले रोहतक की साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर का शव उसके मामा के गांव लाढ़ोत में रखा हुआ है। मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है और स्नढ्ढक्र दर्ज करने और आरोपी अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ह्रस्ष्ठ गांव पहुंचे। वे परिजनों से मांग पत्र लेकर दिल्ली भेजेंगे ताकि पोस्टमार्टम के लिए उन्हें मनाया जा सके। इसी बीच, विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी शाम 4 बजे लाढ़ौत गांव पहुंच रहे हैं, जहां वे संदीप के परिवार से मिलेंगे और न्याय की मांग को समर्थन देंगे।

जम्मू-कश्मीर और झारखंड समेत 4 राज्यों के विस उपचुनावों के लिए बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। बीजेपी ने विधानसभा उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट से आगा सैयद मोहसिन को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि नगरोटा विधानसभा सीट से देवयानी राणा को उम्मीदवार बनाया गया है। झारखंड की घाटशिला (अनुसूचित जनजाति) सीट से बाबूलाल सोरेन को टिकट मिला है।
बाबूलाल सोरेन भाजपा विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के बेटे हैं। चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़कर भाजपा में आए थे। ओडिशा की नुआपाड़ा सीट से जय ढोलकिया को प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट से लंकाला दीपक रेड्डी को प्रत्याशी बनाया गया है। जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान के आठ विधानसभा क्षेत्रों के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होगा। मतगणना 14 नवंबर को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने ग्रीन क्रैकर्स की इजाजत दी

दिल्ली-एनसीआर में अब जल सकेंगे पटाखें

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के त्योहार के लिए अस्थायी उपाय के तौर पर केवल 18-21 अक्टूबर तक हरित पटाखे फोडऩे की अनुमति दी। यह अनुमति सुबह 6 बजे से 7 बजे तक और फिर रात 8 बजे से 10 बजे के बीच दी गई है।
आदेश की घोषणा करते हुए, मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई ने 14 अक्टूबर, 2024 के उस आदेश का हवाला दिया, जब दिल्ली सरकार ने पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था, जिसे बाद में पूरे एनसीआर में लागू कर दिया गया था। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि हमें एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाना होगा, पर्यावरण से समझौता किए बिना संयमित रूप से अनुमति देनी होगी। एक संतुलित दृष्टिकोण की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए, न्यायालय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण से समझौता किए बिना हरित पटाखों के सीमित उपयोग की अनुमति होगी। न्यायालय ने पुलिस अधिकारियों को गश्ती दल बनाने का निर्देश दिया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि केवल क्यूआर कोड वाले अनुमोदित पटाखे ही बेचे जाएँ।
इसने यह भी आदेश दिया कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के बाहर से आने वाले किसी भी पटाखे को इस क्षेत्र में अनुमति नहीं दी जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि नकली या अनधिकृत पटाखों का कारोबार करने वाले विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए जाएं।

 

Related Articles

Back to top button