उदयपुर में सड़क हादसे के बाद बवाल, DSPका अभद्र व्यवहार कैमरे में कैद
यह घटना एक सड़क दुर्घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों से जुड़ी है। दरअसल, उदयपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और धरने पर बैठ गए।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राजस्थान के उदयपुर में DSP सूर्यवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह प्रदर्शनकारियों से गाली-गलौज और लाठीचार्ज की धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
यह घटना एक सड़क दुर्घटना के बाद मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर रहे लोगों से जुड़ी है। दरअसल, उदयपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी, जिसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और धरने पर बैठ गए।
राजस्थान के उदयपुर में डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने सड़क जाम कर रहे लोगों को लाठीचार्ज की धमकी देकर की गाली-गलौज करते हुए दिख रहे हैं. दरअसल उदयपुर में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी. इस पर गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था और मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर धरने पर बैठ गए थे. इसी बीच डीएसपी सूर्यवीर मौके पर पहुंचे थे और जमकर गाली गलौज कर धरने पर बैठे लोगों को लाठीचार्ज की धमकी दी थी.
दरअसल, बहुचर्चित आनंदपाल एनकाउंटर किट्टी में शामिल रहे डीएसपी सूर्यवीर सिंह का धरना दे रहे लोगों के साथ गाली-गलौज करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में डीएसपी सूर्यवीर सिंह सड़क जाम कर धरना दे रहे लोगों को लाठी चार्ज की धमकी देकर गाली-गलौज करते हुए हटाने की धमकी देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
युवक की मौत के बाद लोगों में गुस्सा
उदयपुर के सायला थाना इलाके में कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई थी. इस पर गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया था. उसके बाद मुआवजे की मांग को लेकर लोग धरने पर बैठ गए थे. इसी दौरान डीएसपी सूर्यवीर सिंह मौके पर पहुंचे थे और धरना दे रहे लोगों को हटने के लिए कहा. लोग नही माने तो डीएसपी सूर्यवीर सिंह ने लोगों को धमकाते हुए जमकर गालीगलौज की और लाठीचार्ज की धमकी देते हुए 5 मिनट में सड़क खाली करने को कहा.
डीएसपी सूर्यवीर सिंह का गाली-गलौज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में पुलिस ने 29 लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही 50 बाइक और 2 कारें भी जब्त की गई थी. डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति में तोड़फोड़ करने और पुलिसकर्मियों पर हमला करने सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.
आपको बता दें,कि सूर्यवीर सिंह आनंदपाल एनकाउंटर के एक आरोपी पुलिस अधिकारी रहे हैं. सूर्यवीर सिंह आनंदपाल एनकाउंटर के दौरान एसओजी में इंस्पेक्टर थे. जब यह घटना 24 जून 2017 को हुई थी. जोधपुर की एक अदालत ने आनंदपाल सिंह के एनकाउंटर को फर्जी मानते हुए सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट खारिज कर दी थी. वहीं सूर्यवीर सिंह सहित 7 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा चलाने का आदेश दिया था.



