भारत-अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट कल से

- अभ्यास सत्र में पंत, राहुल, जायसवाल और जुरेल ने दिखाया दम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कोलकाता। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 14 नवंबर को कोलकाता के इडेन गार्डंस स्टेडियम में पहले टेस्ट मैच खेला जायेगा। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टी20 सीरीज जीतकर टीम इंडिया के हौसले बुलंदी पर हैं। टेस्ट मैचों में भी पिछले महीने भारत ने अपने घर में वेस्टइंडीज को एकतरफा मुकाबले में हराया था। लेकिन अब सामना साउथ अफ्रीका से है, जो तेंदा बावुमा की कप्तानी में मौजूदा वल्र्ड टेस्ट चैंपियन है। यह सीरीज वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से दोनों ही देशों के लिए बेहद अहम है।
ईडन गार्डन्स में अभ्यास के दौरान विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋ षभ पंत पूरी लय में नजर आए। लंबे अंतराल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे पंत ने नेट्स पर अपने चिर-परिचित अंदाज में बेखौफ शॉट्स खेले। नेट अभ्यास के दौरान पंत ने तेज और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों का आत्मविश्वास के साथ सामना किया। उन्होंने लगभग एक घंटे तक बल्लेबाजी की और इस दौरान वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा जैसे स्पिनरों के खिलाफ शानदार स्ट्रोक्स खेले। बल्लेबाजी से पहले पंत ने करीब 15 मिनट का विकेटकीपिंग अभ्यास भी किया। इस पूर्ण अभ्यास सत्र में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और ध्रूव जुरेल ने भी लंबा नेट सत्र खेला। जायसवाल और राहुल ने बारी-बारी से तेज और स्पिन गेंदबाजों का सामना किया, जबकि जुरेल ने विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में नेट्स पर अपनी तकनीक पर काम किया।
नीतीश रेड्डी पहले टेस्ट मैच से बाहर
नई दिल्ली। युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से खेले जाने वाले मुकाबले के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई ने बुधवार को बताया कि नीतीश को 13-19 नवंबर के बीच राजकोट में दक्षिण अफ्रीका ए टीम के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया है। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम का नेतृत्व तिलक वर्मा करेंगे। बीसीसीआई ने बताया कि वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रेड्डी दूसरे टेस्ट के लिए टीम में वापसी करेंगे। दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने जानकारी दी थी कि ध्रूव जुरेल पहले टेस्ट में खेलेंगे, जबकि ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी को बाहर बैठना पड़ सकता है।



