उत्तराखंड में भी भाजपा में कमजोर विधायकों का टिकट काटना बड़ी चुनौती

  • टिकट बंटवारे से पहले कांग्रेस ने भी बनाई रणनीति

देहरादून। उत्तराखंड में हर विधानसभा चुनाव में सत्ता में परिवर्तन का मिथक तोड़ने के लिए 60 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य तय कर मैदान में उतरी भाजपा टिकट बंटवारे से पहले एक नई चुनौती से जूझ रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती से पार पाने के लिए भाजपा अपने कमजोर माने जा रहे एक-तिहाई विधायकों की जगह नए चेहरों को मौका देना चाहती है, मगर सशक्त विकल्पों के अभाव में पार्टी को इससे पीछे हटना पड़ सकता है। जिस तरह के संकेत मिल रहे हैं, भाजपा अब अपने अधिकांश विधायकों को फिर से मैदान में उतार सकती है, महज आठ से 10 विधायकों के टिकट पर संकट नजर आ रहा है। प्रत्याशियों की पहली सूची नामांकन प्रक्रिया शुरू होने से पहले जारी करने की तैयारी है, शेष नाम 25 जनवरी तक फाइनल हो सकते हैं।

उत्तराखंड चुनाव के लिए दूसरे चरण में 14 फरवरी को मतदान होना है, इसके लिए 28 जनवरी तक नामांकन किए जाएंगे। इसका मतलब हुआ कि अब राजनीतिक दलों के पास अपने 70 प्रत्याशी घोषित करने के लिए दो सप्ताह का समय शेष है। भाजपा पिछले तीन-चार महीनों से जिताऊ प्रत्याशियों की तलाश कर रही है। पिछले वर्ष अगस्त में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड प्रवास के दौरान मंथन के बाद यह बात सामने आई थी कि प्रदर्शन के पैमाने पर खरा न उतरने वाले विधायकों को इस चुनाव में मौका नहीं दिया जाएगा। तब ऐसे विधायकों की संख्या लगभग डेढ़ दर्जन बताई गई थी। इसके बाद पार्टी के सर्वे के हवाले से जानकारी सामने आई कि टिकट से वंचित रहने वाले विधायकों की संख्या 24-25 तक पहुंच सकती है।

10 विधायकों को नहीं मिलेगा मौका

पिछले चुनाव में भाजपा ने 70 में से 57 सीटें जीती थीं, अब आगामी चुनाव में पार्टी के समक्ष अपने इस प्रदर्शन को दोहराने की चुनौती है। इसके लिए शुरुआत में भाजपा ने प्रत्याशी चयन में कड़े मानक अपनाने के संकेत दिए थे। अब जबकि प्रत्याशी चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में है, भाजपा को कमजोर माने जा रहे विधायकों की सीटों पर उनसे मजबूत विकल्प तलाशने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति में अब अधिक संभावना इस बात की ही समझी जा रही है शायद ही आठ-दस से अधिक विधायकों के टिकट कटेंगे।

पहली सूची नामांकन प्रकिया शुरू होने तक

भाजपा अपनी पहली सूची नामांकन प्रकिया शुरू होने, यानी 21 जनवरी से पहले जारी करने की तैयारी में है, जबकि अंतिम सूची 24-25 जनवरी तक जारी की जाएगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार 15 जनवरी को देहरादून में राज्य संसदीय बोर्ड की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की जाएगी और पैनल तैयार कर केंद्रीय संसदीय बोर्ड को भेजे जाएंगे। इसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाएगा।

Related Articles

Back to top button