Dharmendra के जन्मदिन पर फैन्स से मिले Sunny और Bobby Deol, Hema Malini को फिर नहीं बुलाया।

बॉलीवुड के ही मैन और गुजरे दौर के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र का बीते दिन 8 दिसंबर को जन्मदिन था। उनके दुनिया से जाने के बाद ये उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी थी।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के ही मैन और गुजरे दौर के सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र का बीते दिन 8 दिसंबर को जन्मदिन था। उनके दुनिया से जाने के बाद ये उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी थी।

अगर धरम जी हमारे बीच होते तो इस साल अपना 90वां जन्मदिन बेहद धूम धाम के साथ फैन्स के साथ मनाते। आख़िर, ज़िंदगी को किस ज़िंदादिली से जीना है..वो धरम पाजी से अच्छा भला कौन जान सकता था? 89 की उम्र में भी उनके चेहरे पर कभी शिकन नहीं देखने को मिली.. हां, बस उम्र के आगे वो भी हार गए।

धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर जहां बॉलीवुड सितारों से लेकर उनके चाहने वालों तक ने उन्हें याद किया। तो, पिता के निधन के बाद से चुप्पी साधे हुए सनी और बॉबी देओल ने भी पहला पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया। दिवंगत सुपरस्टार की दूसरी बीवी हेमा मालिनी और उनकी बेटी ईशा देओल ने भी इमोशनल होकर उन्हें जन्मदिन के मौके पर याद किया।

तो, जहां धर्मेंद्र के अंतिम संस्कार और उनके आख़िरी दर्शन करने का मौक़ा फैन्स को नहीं मिल पाया था। क्योंकि, परिवार ने इसे बेहद निजी तरीक़े से पूरा किया था। तो, बर्थ एनिवर्सरी के दिन सनी और बॉबी देओल ने अपने दिवंगत पिता के चाहने वालों को ये दिन खास अंदाज़ में मनाने का पूरा-पूरा मौक़ा दिया।

दिवंगत लेजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन के मौके पर सनी और बॉबी देओल ने मुंबई के जुहू में स्थित अपने बंगले के दरवाजे फैन्स के लिए खोले थे। दरअसल, 8 दिसम्बर यानी कि पिता के जन्मदिन के दिन अपने बंगले पर सनी देओल और बॉबी देओल ने एक खास कार्यक्रम रखा जिसमें उनके फैन्स भी शामिल हुए थे। फैन्स को सिर्फ बुलाया ही नहीं गया बल्कि सनी और बॉबी ने पर्सनली फैन्स के साथ मुलाकात भी की।

जिसकी झलकियां सोशल मीडिया पर सामने आईं तमाम तस्वीरों में देखने को मिली हैं। एक फैन धर्मेंद्र के साथ अपनी तस्वीरें और शोले का एक सिक्का भी लेकर आया था। एक और फैन ने सनी-बॉबी के साथ तस्वीर खिंचवाई। तो, ये फैन्स केवल पंजाब से नहीं बल्कि बुलंदशहर, कर्नाटक और मेरठ समेत कई अलग-अलग शहरों से मुंबई पहुंचे थे।

बीती सुबह से ही दिवंगत धर्मेंद्र के घर के बाहर फैन्स का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। जानकारी के मुताबिक, ये कार्यक्रम दोपहर दो से चार बजे तक आयोजित किया गया। जहां फैन्स के लिए खाने-पीने का इंतजाम भी किया गया था।

सनी-बॉबी ने धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर फैन्स को तो खुश होने का मौका दे दिया। लेकिन, इस ख़ास मौके पर भी उनके अपने पिता के एदूसरे परिवार से दूरी ही देखने को मिली। आख़िर, जहां अपने बंगले पर सनी और बॉबी ने धरम जी के चाहने वालों को बुलाया। तो, उन्होंने अपनी सौतेली मां हेमा मालिनी और बहनों ईशा-अहाना को इस मौके से दूर ही रखा।

सनी और बॉबी द्वारा आयोजित किये गए इस कार्यक्रम में हेमा और उनकी बेटियां शामिल होने नहीं आईं। इसी के बाद से लोगों के बीच इस बात की चर्चा हो रही है। सोशल मीडिया पर मौजूद लोग ये सवाल उठा रहे हैं कि, आख़िर क्यों हर बार हर मायके और कार्यक्रम से हेमा और उनकी बेटियों को देओल परिवार दूर रख रहा है? क्या धरम जी के निधन के बाद दोनों परिवारों में और दूरियां आ गई हैं? या पहले से इस तरह का माहौल दोनों परिवारों के बीच बना हुआ था?

धरम जी की बर्थ एनिवर्सरी के मौके से हेमा-ईशा-अहाना के नदारद होने से कुछ लोग अब खफा भी हो बैठे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे लेकर पोस्ट्स पर रिएक्शंस भी दिए हैं।

कमेंट्स
एक शख्स ने कहा- मुझे समझ नहीं आता, हेमा जी को क्यों सब चीजों से दूर रखा जा रहा है?

एक यूजर ने लिखा- हेमा जी कितने दर्द में हैं, इसका अंदाज़ा भी हम नहीं लगा सकते। और, ऐसी नाइंसाफ़ी तो दर्द को और बढ़ा देती है।

एक दूसरे यूजर ने कहा- सनी-बॉबी ने ये अच्छा नहीं किया। किसी प्रोग्राम में तो शामिल करना चाहिए था।

एक और शख्स ने कमेंट किया- इससे साबित होता है कि, इन लोगों में अनबन आज से नहीं दशकों से है।

लोगों के कमेंट्स देख तो साफ जाहिर है कि, वो इस बात से अच्छे-खासे नाराज हो गए हैं। वैसे, लोगों के रिएक्शंस इस तरह से आना जायज़ भी है..आखिर, अब तक मामले भी इसी तरह के सामने आये हैं। धरम जी जब बीमार थे, तब भी हेमा सिर्फ अस्पताल में उनसे मिलने गई थीं। घर आने के बाद वो उनके बंगले पर हालचाल जानने भी नहीं गईं। वहीं, 24 नवंबर को जब उनका निधन हुआ..तो, वो शोक जाहिर करने के लिए उनके बंगले पर नहीं, बल्कि सीधे अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ‘पवन हंस श्मशान घाट’ पर ही पहुंची थीं।

हैरानी की बात तो ये थी कि, अंतिम संस्कार से भी सबसे पहले निकलने वालीं शख्स हेमा मालिनी ही थीं। अपनी बेटी ईशा देओल के साथ उन्हें शमशान घाट से सबसे पहले निकलते हुए देखा गया था। उस दौरान, वो मीडिया के आगे हाथ जोड़कर सभी से प्राइवेसी देने की अपील भी करती दिखी थीं।

ये सिलसिला यही नहीं रुका, बल्कि जब धर्मेंद्र के निधन के बाद 27 नवंबर को सनी और बॉबी ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ‘ताज लैंड्स एंड होटल’ में प्रेयर मीट रखी थी। तो, इसमें शामिल होने के लिए बॉलीवुड की तमाम हस्तियां पहुंची थीं। लेकिन, शामिल नहीं हुईं थीं..तो बस, हेमा और उनकी बेटियां। बल्कि, हेमा ने तो धरम जी के बंगले से पांच मिनट दूर अपने बंगले ‘Advait’ पर एक अलग शोक सभा का आयोजन किया था।

दिवंगत सुपरस्टार के लिए एक ही दिन पर दो-दो प्रार्थना सभाएं रखी गईं। हां बस, जहां सनी-बॉबी द्वारा रखी गई प्रेयर मीट में बड़े-बड़े सेलेब्स पहुंचे..तो, दूसरी तरफ, हेमा के घर सिर्फ चुनिंदा मेहमान ही उनकी हिम्मत इस मुश्किल वक़्त में बढ़ाने आये थे। इसी सब से, इन बातों ने जोर पकड़ा कि, सनी-बॉबी और हेमा मालिनी की फैमिली में कुछ भी ठीक नहीं है। और, धरम जी के जाने के बाद अब परिवारों के बीच की दरार और बढ़ गई है।

धर्मेन्द्र के निधन के बाद उनकी पहली बर्थ एनिवर्सरी पर उनकी दूसरी बीवी रहीं हेमा मालिनी ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट साझा किया था। हेमा मालिनी ने अपने दिवंगत पति के लिए प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि वो किस दौर से गुजर रही है? उन्होंने धरम जी के साथ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की।

हेमा ने लंबे पोस्ट में लिखा-‘धरम जी, जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे दिल। आपके जाने के बाद मुझे टूटे हुए दो हफ्ते से ज्यादा हो गए हैं, मैं धीरे-धीरे टुकड़ों को इकट्ठा कर रही हूं और अपनी जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रही हूं, यह जानते हुए कि आप हमेशा मेरे साथ रहोगे। हमारी जिंदगी की खुशी भरी यादें कभी मिट नहीं सकतीं और उन पलों को फिर से जीने से मुझे बहुत सुकून और खुशी मिलती है। मैं भगवान का शुक्रिया अदा करती हूं, हमारे साथ बिताए प्यारे सालों के लिए, हमारी दो खूबसूरत बेटियों के लिए जो एक-दूसरे के लिए हमारे प्यार को पक्का करती हैं और उन सभी खूबसूरत, खुशहाल यादों के लिए जो मेरे दिल में हमेशा रहेंगी।’

उन्होंने इस पोस्ट में आगे लिखा-‘आपके जन्मदिन पर नमन, मेरी प्रार्थना है कि भगवान आपको शांति और खुशी की दौलत दें जिसके आप अपनी विनम्रता, दिल की अच्छाई और इंसानियत के लिए प्यार की वजह से हकदार हैं। जन्मदिन मुबारक हो प्यारे प्यार। हमारे खुशी के ‘साथ’ बिताए पल।’

एक्ट्रेस ने इसके साथ दो खूबसूरत तस्वीरें साझा की, जिसमें दोनों खुश और मुस्कराते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में हेमा मालिनी धर्मेंद्र को मिठाई खिला रही हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में दोनों एक साथ पोज देते दिख रहे हैं। दूसरी ओर, बात सनी-बॉबी की करें तो, पिता के जाने के बाद ये दोनों बेबसी में हैं। आख़िर, भले ही सनी देओल और बॉबी देओल सब कुछ सम्भाल रहे हैं लेकिन अंदर ही अंदर वह गहरे दुख में हैं।

उन्होंने अपने पिता के निधन के बाद से सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नहीं की थी। हां लेकिन, 8 दिसंबर को धर्मेंद्र के बर्थडे के मौके पर सनी और बॉबी दोनों ने ही इंस्टा पर पोस्ट शेयर की और उनके लिए अपना प्यार दिखाया। सनी देओल ने धरम पाजी का एक पुराना वीडियो शेयर किया था। वहीं, बॉबी देओल ने एक तस्वीर के साथ पापा के लिए एक लंबी पोस्ट लिखी थी। सनी के बड़े बेटे करण देओल ने भी दादा के लिए इमोशनल पोस्ट किया।

Related Articles

Back to top button