टी20 में अपने न्यूनतम स्कोर पर द. अफ्रीका ऑलआउट

  • भारत ने 101 रन से हराकर दर्ज की तीसरी बड़ी जीत
  • टी20 में 100+ छक्के लगाने वाले चौथे भारतीय बने हार्दिक पांड्या

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कटक। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने दक्षिण अफ्रीका को कटक में खेले गए पहले टी20 मैच में 101 रनों के बड़े अंतर से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक पांड्या के नाबाद अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 175 रन बनाए। जवाब में अफ्रीका की पूरी टीम 12.3 ओवर में 74 रन पर ढेर हो गई। भारत ने इस तरह बड़ी जीत दर्ज करते हुए पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस तरह दक्षिण अफ्रीका टी20 में अपने न्यूनतम स्कोर पर ढेर हो गया। इससे पहले उसका न्यूनतम स्कोर 87 रन था जो 2022 में उसने भारत के खिलाफ ही बनाया था। दक्षिण अफ्रीका को छठी बार टी20 में 100+ रनों से हार का सामना करना पड़ा है जिसमें से तीन बार उसे भारत के खिलाफ 100+ रनों से हार मिली है। भारत की यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रनों के लिहाज से तीसरी बड़ी जीत है। वहीं हार्दिक पांड्या ने अफ्रीका के खिलाफ नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। इसके साथ ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 छक्के पूरे कर लिए और वह रोहित शर्मा और विराट कोहली की बराबरी पर पहुंच गए।

टी20 में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने बुमराह

कटक। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अफ्रीका के खिलाफ मैच में टी20 में 100 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने इस मामले में अर्शदीप सिंह की बराबरी कर ली है। भारत के लिए सबसे छोटे प्रारूप में अब तक सिर्फ बुमराह और अर्शदीप ने ही 100+ विकेट लिए हैं। तीसरे स्थान पर हार्दिक पांड्या हैं जिन्होंने 99 विकेट लिए हैं। बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में 100+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल पांचवें गेंदबाज हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा, टिम साउथी, शाकिब अल हसन और शाहीन अफरीदी ऐसा कर चुके हैं। बुमराह ने टेस्ट में अब तक 234 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में उनके नाम 149 विकेट हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम घोषित

नई दिल्ली। महिला चयन समिति ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का एलान कर दिया है। भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच यह सीरीज 21 से 30 दिसंबर तक खेली जाएगी। ये सीरीज अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों के लिए अहम है। गुनालन कमालिनी और वैष्णवी शर्मा को पहली बार भारतीय महिला टी20 टीम में जगह मिली है। कमालिनी और वैष्णवी राधा यादव और उमा छेत्री के स्थान पर टीम में शामिल की गई हैं। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर संभालेंगी और स्मृति मंधाना उपकप्तान होंगी। शेफाली वर्मा भी टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से ठीक पहले प्रतिका रावल की जगह ली थी। भारत और श्रीलंका के बीच पांच मैचों की ये सीरीज महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 सीजन से ठीक पहले आयोजित की गई है।

Related Articles

Back to top button