कफ सिरप मामले पर गरमाई सियासत, सपा ने लगा दी योगी सरकार की क्लास!

इन दिनों यूपी में कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर जमकर सियासत देखने को मिल रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्क: इन दिनों यूपी में कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर जमकर सियासत देखने को मिल रही है.

इस मामले पर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। इसे लेकर राजनेता एक दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। वहीं यूपी विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन से ही समाजवादी पार्टी के कई विधायक कफ़ सिरप मामले पर विरोध करते हुए दिखाई दिए, कोई पोस्टर पहनकर पहुंचा तो किसी ने इसे जादुई सिरप लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा और अपराधियों को बचाने का आरोप लगाया.

वहीं अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लखनऊ मध्य सीट से विधायक रविदा मेहरोत्रा ने सीएम योगी के कफ सिरप पर दिए बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार है और भाजपा की सरकार अपराधियों को बचाने का काम कर रही हैं.  सपा नेता ने आरोप लगाया कि कफ सिरप मामले में भारतीय जनता पार्टी की सरकार अपराधियों को बचा रही हैं. समाजवादी पार्टी अपनी अपराधियों को गिरफ़्तार करने की माँग कर रही हैं लेकिन, बीजेपी बड़े अपराधियों को बचाने का काम कर रही है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से समाजवादी पार्टी पर माफियाओं से संबंध होने के आरोप लगाने के बाद अब सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान आया है। जिसपर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शायरी के जरिए पलटवार किया है।

अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया को सीएम योगी के बयान पर सीधा राजनीतिक तंज माना जा रहा है। शायरी के जरिए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए यह संकेत दिया कि आरोप लगाने की राजनीति पुरानी हो चुकी है और सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए विपक्ष को निशाना बना रही है। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया था कि अवैध कोडीन कफ सिरप की तस्करी और इससे जुड़े माफिया नेटवर्क के तार समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है कि प्रदेश में सक्रिय माफियाओं के संबंध सपा से सामने आते रहे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी दावा किया था कि एसटीएफ के गिरफ्तार किए गए आरोपियों के संबंध समाजवादी पार्टी से उजागर हुए हैं और आगे की जांच में सपा से जुड़े अल्स नाम सामने आएंगे। उन्होंने बिना अखिलेश यादव का नाम लिए कहा था कि अभियुक्तों की नजदीकियां सपा प्रमुख से भी पाई गई हैं। पैसों के लेन-देन से जुड़े तथ्य भी जांच में सामने आए हैं। जांच पूरी होने के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। शायरी के जरिए अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए एक बात तो साफ़ कर दी है कि आरोप लगाने की राजनीति पुरानी हो चुकी है और सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचने के लिए विपक्ष को निशाना बना रही है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब खुद फंस जाओ, तो दूसरे पर इल्जाम लगाओ ये खेल हुआ पुराना, हुक्मरान कोई नई बात बताओ। इस शायरी के जरिए अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आरोपों की राजनीति करने का संकेत दिया है। सपा प्रमुख का यह पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और समर्थकों के साथ-साथ विपक्षी दलों के नेताओं में भी चर्चा का विषय बन गया है।

वहीं भाजपा की तरफ से भी कफ सिरप विवाद पर लगातार बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में  यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी ने भी अपना  बयान दिया है. उन्होंने दावा कि इस मामले की जांच की जा रही हैं, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाती है.

गौरतलब है कि यह मामला सूबे की सियासत में चर्चा का विषय बना हुआ है और इसपर लगातार चर्चा हो रही है। पक्ष-विपक्ष इसे लेकर एक दूसरे पर खूब आरोप लगा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button