Salman Khan ने 60वें जन्मदिन से पहले कर डाला शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन, तस्वीर देख फैन्स हुए हैरान!
बॉलीवुड के सुपरस्टार और ‘दबंग’ के नाम से मशहूर सलमान ख़ान का चंद ही दिनों में जन्मदिन आने वाला है। 27 दिसंबर का दिन भाईजान के चाहने वालों के लिए बेहद ख़ास होता है। आख़िर, इस दिन सलमान का हैप्पी बर्थडे जो होता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के सुपरस्टार और ‘दबंग’ के नाम से मशहूर सलमान ख़ान का चंद ही दिनों में जन्मदिन आने वाला है। 27 दिसंबर का दिन भाईजान के चाहने वालों के लिए बेहद ख़ास होता है। आख़िर, इस दिन सलमान का हैप्पी बर्थडे जो होता है।
तो, इस साल का बर्थडे सलमान और उनके फ़ैंस के लिए और भी ख़ास है। आख़िर इस बार बिग स्क्रीन के सुल्तान का 60वाँ जन्मदिन जो है। जी हां, सलमान इस साल 60 साल के होने वाले हैं। ऐसे में, उनके फैन्स इस दिन के लिए ख़ास तैयारियां भी कर रहे हैं। इसी बीच, अब सलमान ख़ान ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिसने सारे जमाने को हैरानी में डाल दिया है। भई आख़िर, उनकी लेटेस्ट तस्वीरों ने सोशल मीडिया की दुनिया पर हंगामा जो मचा दिया है।
दरअसल, फिटनेस के दीवाने सलमान ने हाल ही में, अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जिम से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे अपने मसल्स और बाइसेप्स को शो करते नजर आ रहे हैं। फोटोज में सलमान खान जिम में वर्कआउट के बाद पोज देते हुए नजर आ रहे हैं, उनके पैरों को देखकर लग रहा है कि उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी मेहनत की है। उन्होंने ब्लैक कलर की स्लीवलेस टैंक टीशर्ट और रॉयल ब्लू कलर के एथलेटिक शॉर्ट्स पहने हुए हैं और जिम की बेंच पर बैठे हैं।
वहीं, अपनी इन तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा-‘काश मैं भी 60 साल की उम्र में ऐसा दिखूं, अब से 6 दिन बाकी हैं।’ इस कैप्शन के साथ उन्होंने ये भी बता दिया कि अब वो 60 साल के होने वाले हैं और उनके जन्मदिन में कुछ ही दिन बचे हैं। जहां सलमान अपने 60s में कदम रखने वाले हैं। तो उससे पहले उन्होंने अपने लुक से फैंस को यह कहने पर मजबूर कर दिया है कि भाईजान अभी तो 40 के लगते हैं।
मेगास्टार के इन लेटेस्ट फोटोज पर ढेरों कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं।
एक फैन ने लिखा- अभी तो आप 30 के हुए हैं, 60 किसने कहा।
एक दूसरे ने कमेंट किया- कमबैक हो तो ऐसा।
एक और ने कहा- किसी की नजर ना लगे।
जाहिर है कि, सलमान का ये सुपरहिट लुक देखकर फैन्स बेहद इम्प्रेस हो गये हैं, तभी तो हर कोई प्यार भी कमेंट्स उनके पोस्ट पर कर रहा है। बात यहाँ सलमान के काम की करें तो, इस फ्रेश लुक के सामने आने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि एक्टर डेविल बन ‘किक 2’ (Kick 2) की शूटिंग कर रहे हैं। हालांकि इसकी कन्फर्मेशन नहीं दी जा सकती है।
हां लेकिन, ऐसी चर्चा जरूर है कि, फ़िल्म मेकर साजिद नाडियाडवाला सलमान के जन्मदिन पर ‘किक 2’ की आगे की अनाउंसमेंट करेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, कृति सेनन एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज की जगह लीड हीरोइन के रूप में फ़िल्म में नजर आ सकती हैं। हालांकि अभी इसका ऑफ़िशियल होना बाक़ी है।
दूसरी तरफ़, सलमान की आगामी फ़िल्म “बैटल ऑफ़ गलवान” को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, ‘भाईजान’ के बर्थडे पर फिल्ममेकर्स उनकी आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ का टीजर रिलीज करने की जो सोच रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘फिल्म की टीम काफी समय से टीजर पर काम कर रही है। उन्हें लगता है कि 27 दिसंबर टीजर रिलीज करने का सही समय है। यह टीजर ‘बैटल ऑफ गलवान’ की दुनिया में दर्शकों को ले जाएगा। इसमें सलमान खान को उनके अब तक के सबसे अलग किरदार में दिखाया जाएगा, जिसे फैंस जाहिर तौर पर पसंद करेंगे।’
कहा ये भी जा रहा है कि, ‘टीजर रिलीज होने से पहले मेकर्स गलवान की लड़ाई के एक या दो पोस्टर भी रिलीज करेंगे। यह 25 या 26 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा, जिसके बाद टीजर लॉन्च किया जाएगा।’
‘बैटल ऑफ गलवान’ भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 में हुई गलवान घाटी की झड़प की कहानी है। गलवान घाटी में हुई इस झड़प में भारतीय सैनिकों की वीरता देखने को मिली थी। बिहार रेजीमेंट के कर्नल संतोष बाबू ने भारतीय सेना के जवानों को लीड किया था। यही किरदार सलमान खान निभाने वाले हैं।
फिल्म को ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’ फेम अपूर्व लखीरा डायरेक्ट कर रहे हैं और सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह लीड रोल में नजर आने वाली हैं। इसके साथ ही अभिलाष चौधरी भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं, गोविंदा और अमिताभ बच्चन फ़िल्म में कैमियो करते दिखेंगे। ‘बैटल ऑफ गलवान’ सलमान के प्रोडक्शन हाउस ‘एसकेएफ प्रोडक्शन्स’ के बैनर तले बन रही है। सलमान के फ़िल्म में रोल के लिए फिज़िकल ट्रेनिंग बेहद मुश्किल थी। जिसके लिए उन्होंने हर दिन और हर महीने मेहनत की, ताकि रोल में असली सच्चाई और दम दिखाई दे सके।



