भारत ने बनाया महिला टी20 का अपना सबसे बड़ा स्कोर

  • श्रीलंका को 30 रन से हराकर सीरीज में 4-0 से बनाई बढ़त

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तिरुवनंतपुरम। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका के खिलाफ मिली 30 रन की जीत दर्ज की। तिरुवनंतपरम में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की शतकीय साझेदारी के दम पर महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय का अपना सबसे बड़ा स्कोर बना दिया। टीम ने इस मैच में दो विकेट पर 221 रन बनाए।
जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट पर 191 रन बना सकी। उनके लिए कप्तान चामरी अटापट्टू ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली। भारत के लिए अरुंधति रेड्डी और वैष्णवी शर्मा ने दो-दो विकेट लिए जबकि श्री चरणी ने एक सफलता हासिल की। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी हुई। दोनों के बीच हुई यह साझेदारी किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले मंधाना और शेफाली के बीच ही 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 143 रनों की साझेदारी हुई थी। शेफाली 79 रन बनाकर पवेलियन लौटीं जबकि मंधाना 80 रन बनाकर आउट हुईं। इसके अलावा ऋ चा घोष 40 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 16 रन बनाकर नाबाद रहीं। यह भारतीय महिला टीम का टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले साल 217/4 का स्कोर बनाया था।

स्मृति मंधाना ने पूरे किये 10 हजार रन

इस दौरान शेफाली ने 46 गेंदों में 79 और मंधाना ने 48 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली। इस मैच में मंधाना ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। वह भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक छक्के लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं। अब उनके नाम 80 छक्के दर्ज हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर को पीछे छोड़ दिया, जिनके नाम 78 छक्केदर्ज हैं। श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे बड़ी पारियों के मामले में भी मंधाना शेफाली से आगे निकल गईं। वहीं, मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए।

Related Articles

Back to top button