Sunny Deol का फिर छूटा रोना, पिता Dharmendra को याद कर हुए भावुक। कैमरे के सामने रोए!

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के जाने का दुख हर किसी को है। नवंबर के महीने में वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र के जाने का दुख हर किसी को है। नवंबर के महीने में वो इस दुनिया को छोड़कर चले गए।

हाल ही में, नए साल के मौके पर उनकी आख़िरी फ़िल्म “इक्कीस” बड़े पर्दे पर रिलीज़ हुई। जिसे देखकर दर्शक इमोशनल हो गए। तो वहीं, दूसरी तरफ़ दिग्गज अभिनेता के बेटे सनी देओल भी अपने पिता को याद कर भावुक हुए नजर आए हैं।

यूं तो धरम जी के जाने के बाद से ही उनके परिवार का सदमे में बुरा हाल है। उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर से लेकर दूसरी बीवी हेमा मालिनी और छह बच्चों समेत 13 नाती-पोतों के दिल में अभी भी उनको खोने का दर्द है। अभी कुछ दिनों पहले ही, जब फिल्म ‘इक्कीस’ की स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में होस्ट की गई थी। तो, सनी और बॉबी देओल अपने पिता के पोस्टर को देखकर इमोशनल होते दिखाई दिए थे। तो अब, एक बार फिर, सनी के आंसू अपने पापा को याद कर छलक पड़े हैं।

दरअसल, एक दिन पहले ही, एक्टर सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के गाने ‘घर कब आओगे’ का जैसलमेर में ग्रैंड लॉन्च हुआ। ये गाना 1997 की फिल्म ‘बॉर्डर’ के गाने ‘संदेशे आते है’ का रीमेक है। तो, इसका ग्रैंड लॉन्च जैसलमेर के ‘तनोट माता मंदिर’ के पास लोंगेवाला में रखा गया। जहां फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ-साथ मेकर्स भी मौजूद रहे थे। सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने सिंगर सोनू निगम, प्रोड्यूसर भूषण कुमार और निधि दत्ता के साथ मिलकर फौजियों को यह इमोशनल ट्रैक सुनाया।

तो वहीं, इस इवेंट के दौरान, सनी देओल भावुक होते दिखे। ‘घर कब आओगे’ इवेंट से सनी देओल का एक इमोशनल कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

सनी ने कहा, ‘*मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल पाऊंगा, मेरा दिमाग थोड़ा हिला हुआ है..*’।

सनी अपने दिवंगत पिता धर्मेंद्र के बारे में बात करते वक्त रो पड़े, जिनका 24 नवंबर, 2025 को निधन हो गया था। तो, उनके इस इवेंट में देओल परिवार से कोई भी शामिल होने पहुंचा। जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि, कम से कम सनी के सपोर्ट के लिए फैमिली से बॉबी को तो आना ही चाहिए था।

इसके साथ-साथ एक्टर ने एक इमोशनल कर देने वाला खुलासा भी किया और बताया, कैसे उनके दिवंगत पिता धर्मेंद्र ने उन्हें यह फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया..? उन्होंने अपने पिता की 1964 की वॉर ड्रामा ‘हकीकत’ के बारे में बात करते हुए, बचपन की यादें शेयर कीं और कहा कि तभी उन्होंने ‘बॉर्डर’ बनाने का फैसला किया।

उन्होंने कहा- *’मैंने बॉर्डर की थी, जब मैंने मेरे पापा की फिल्म हकीकत देखी थी। वो फिल्म मुझे बहुत अच्छी लगी थी और मैं बहुत छोटा था, जब मैं एक्टर बना तो मैंने भी तय किया कि मैं पापा जैसी फिल्म करूंगा। जेपी दत्ता साहब के साथ मैंने बात की और हम दोनों ने फैसला किया कि हम बॉर्डर बनाएंगे, जो बहुत सबको पसंद आई और आप सब के दिलों में बसी हुई है।’

उन्होंने गर्व के साथ बताया कि कैसे इस फिल्म ने युवाओं की एक पूरी पीढ़ी को सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया।

‘बॉर्डर 2’ का ‘घर कब आओगे’ का नया वर्जन अपने आप में एक एपिक गाना है। 10 मिनट और 34 सेकंड लंबे इस गाने में सोनू निगम, रूप कुमार राठौड़, अरिजीत सिंह, विशाल मिश्रा और दिलजीत दोसांझ जैसे पावरफुल सिंगर्स ने अपनी आवाज दी है। मिथुन ने म्यूजिक में जान डाली है। वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और मोना सिंह स्टारर ‘बॉर्डर 2’ की टीम न सिर्फ बॉक्स ऑफिस हिट होने, बल्कि अपनी बेहतरीन कहानी से पूरे देश का दिल जीतना चाहती है। ये फिल्म 23 जनवरी, 2026 को रिलीज होने वाली है। रिपब्लिक डे से तीन दिन पहले फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी।

वहीं, बात दिवंगत सुपरस्टार धरम जी की करें तो, बीते साल 24 नवंबर को उनका निधन हो गया था। सनी और बॉबी देओल के पिता 89 साल की उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर चले गए थे। अक्टूबर के महीने से ही वो बीमार चल रहे थे..जिसके बाद उन्हें ‘ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल’ में एडमिट कराया गया था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। जिसकी वजह से उन्हें कुछ समय के लिए वेंटीलेटर सपोर्ट पर भी रखा गया था। जिसके बाद उनकी सेहत में मामूली सुधार भी आया था।

सनी-बॉबी ने अपनी मां प्रकाश कौर की इच्छा के तहत पिता का बाकी इलाज घर पर डॉक्टर्स की निगरानी और देखरेख में कराया। लेकिन फिर, 24 तारीख को धरम जी ने अपनी आखिरी सांस ली। और, इस दुनिया से चले गए। उनका अंतिम संस्कार बेहद शांति और प्राइवेसी के साथ किया गया था। मीडिया को इससे पूरी तरह दूर रखा गया। उनकी प्रेयर मीट में भी मीडिया इन्वाइटेड नहीं रही थी। और, ठीक यही हाल, धरम जी के अस्थि विसर्जन का भी रहा, जहां हरिद्वार में देओल परिवार ने उनकी अस्थियां प्रवाहित कीं।

पिता के जाने से सनी और बॉबी दोनों भाई ही टूट गए हैं। दोनों भाई अपने पापा के बेहद करीब थे..और, बाप-बेटे से ज्यादा उनके बीच दोस्ती का रिश्ता था। अब, वो उनके जाने के बाद मां प्रकाश कौर को संभाल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button