तुलसी को ठंड से बचाने के लिए करें ये काम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
सर्दियों का मौसम आते ही कई पौधे सूखने लगते हैं। खासकर घर में लगा तुलसी का पौधा सर्दियों में मुरझा जाता है। ठंडी हवाएं, कम रोशनी और अधिक नमी तुलसी के लिए सबसे बड़ी दुश्मन हैं। तुलसी एक औषधीय गुणों वाला पौधा है, जिसे गर्मी, धूप और सूखी मिट्टी पसंद होती है। सर्दियों में जरा-सी लापरवाही इसकी पत्तियों को पीला, काला बनाकर पौधे को सूखा सकती है। लेकिन कुछ आसान उपाय इसे पूरे मौसम हरा-भरा रख सकते हैं। पौधों की देखभाल करने वाले माली अच्छे से जानते हैं कि सर्दियों में भी तुलसी को हरा-भरा कैसे रखना है। हालांकि घर की तुलसी के पौधे की देखभाल के लिए माली नहीं रख सकते हैं तो खुद ही माली के सीक्रेट टिप्स को अपनाकर अपने पौधे को सर्दी से बचा सकते हैं।

कम पानी

सर्दियों में अधिक पानी जड़ें सडऩे का कारण बनता है। ऐसे में अगर मिट्टी सूखी दिखे तभी पानी दें। सर्दियों में पौधों को पानी देना का सबसे बेहतर समय सुबह का होता है। रात में पानी देने से ठंड पौधों की जड़ों को मार देती है। इसलिए पानी का ध्यान रखें। अगर आप रोज तुलसी में जल चढ़ाते हैं तो बहुत कम मात्रा में ही जल चढ़ाएं।

रोज धूप जरूरी

तुलसी को सीधी धूप सर्वाइवल देती है। गमले को बालकनी या धूप वाली खिडक़ी पर रखें। पौधे के लिए सुबह की धूप सबसे फायदेमंद होती है। तुलसी के पौधे के हराभरा बनाए रखने के लिए तुलसी के गमले में नीम का पानी डाल दें। नीम का पानी डालने से तुलसी की ग्रोथ अच्छी होती है। इससे पत्तियां सूखती नहीं है और तुलसी का पौधा एकदम हरा बना रहता है।

पौधे को करें प्रोटेक्ट

ठंडक में सर्द और तेज हवाएं पत्तियों को नुकसान पहुंचाती हैं। ओस गिरने से भी पौधा मर सकता है। इसलिए रात को तुलसी के पौधे को हल्का कवर करें ताकि गर्माहट बनी रहे। पौधे को कवर करने के लिए नेट शेड या प्लास्टिक शेट का उपयोग करें। पर हवा का थोड़ा वेंटिलेशन रखें।

केमिकल खाद कम ऑर्गेनिक अधिक

कुछ लोग तुलसी के पौधे में गोबर की गीली खाद डाल देते हैं। इससे तुलसी का पौधा खराब हो सकता है। इसके अलावासर्दियों में केमिकल खाद नुकसान करती है। हर 15 दिन में पौधे में गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट की थोड़ी मात्रा मिलाएं। बहुत ज्यादा खाद डालने से भी पौधा जल जाता है। इसके अलावा किसी भी पौधे के लिए थोड़ी रेतीली मिट्टी अच्छी होती है। चिकनी मिट्टी पानी को सोखकर लंबे समय तक गीली रहती है। जिससे पौधा रखा हो जाता है। इसलिए मिट्टी में थोड़ा रेट मिक्स कर दें।

घर के भीतर ज्यादा गर्म में न रखें

सर्दियों में पौधे को लोग घर के अंदर रख लेते हैं। लेकिन अंदर हीटर की गर्म हवा तुलसी को सुखा सकती है। तुलसी के लिए 15 डिग्री सेल्सियस से 25 डिग्री सेल्सियस तापमान आदर्श है। इसके अलावा अगर तुलसी का पौधा सूख रहा है तो एक बार उसकी मिट्टी चेक कर लें।

पत्तियों की समय-समय पर करें कटिंग

पुरानी पत्तियां पोषक तत्व खा लेती हैं। इसलिए समय समय पर पौधे के सिर्फ ऊपरी हिस्से को हल्का ट्रिम करें। इससे नई पत्तियां तेजी से उगेंगी। तुलसी के पौधे को बीच-बीच में कटाई करते रहें। इससे ग्रोथ अच्छी होती है। पौधे पर आई मंजरी को हटाते रहें।

Related Articles

Back to top button