मर्द को दर्द नहीं होता? इस सोच को तोड़ देगी 4PM Films की यह शॉर्ट मूवी
4PM Films की पहली पेशकश इश्तियाक एक 17 मिनट की बेहद खूबसूरत और संवेदनशील फिल्म है। यह फिल्म एक मर्द की जिंदगी और उसकी तकलीफों को बेहद शालीनता के साथ पर्दे पर उतारती है। फिल्म उन पहलुओं को भी छूती है, जिन्हें अक्सर समाज में नजरअंदाज कर दिया जाता है।

4पीएम न्यूज नेटवर्क: 4PM Films की पहली पेशकश इश्तियाक एक 17 मिनट की बेहद खूबसूरत और संवेदनशील फिल्म है। यह फिल्म एक मर्द की जिंदगी और उसकी तकलीफों को बेहद शालीनता के साथ पर्दे पर उतारती है। फिल्म उन पहलुओं को भी छूती है, जिन्हें अक्सर समाज में नजरअंदाज कर दिया जाता है।
मर्द को दर्द नहीं होता, क्या आप भी ये मानते हैं?
अगर हां तो आप ये फिल्म जरूर देखें.
4PM Films की ये शॉर्ट मूवी आपका दिल छू लेगी।
यूट्यूब पर इसे आज ही देखें। pic.twitter.com/MVD84pqQ4H
— 4PM News Network (@4pmnews_network) January 22, 2026
इश्तियाक यूट्यूब पर उपलब्ध है और दर्शकों से अपील की जा रही है कि वे इस फिल्म को देखें और अपने करीबी लोगों के साथ भी साझा करें। फिल्म की संवेदनशील प्रस्तुति और भावनात्मक गहराई इसे हर वर्ग के दर्शकों से जोड़ती है। अच्छे और सार्थक सिनेमा की तलाश कर रहे दर्शकों के लिए 4PM Films एक नया मंच बनकर सामने आया है। इस बैनर के तहत दर्शकों को एक से बढ़कर एक दिल छू लेने वाली फ़िल्में देखने को मिलेंगी।
Ishteyak फिल्म, जिंदगी को करीब से दिखाती है।
एक मर्द के दर्द को महसूस कराने वाली फिल्म है ये।
4PM Films की इस पहली शॉर्ट मूवी को आप यूट्यूब पर बिल्कुल मुफ्त देख सकते हैं।
देखने के बाद अपनी राय हमें जरूर दें। pic.twitter.com/EDouENXWR4
— 4PM News Network (@4pmnews_network) January 22, 2026
इस सिलसिले की शुरुआत हो चुकी है और 4PM Films की पहली शॉर्ट फिल्म 19 जनवरी 2026 को रिलीज़ हो गई है। और ऐसी ही कई मूवी हमारे 4PM Films पर आगे भी रिलीज होती रहेंगी…तो दर्शकों से अपील है कि वे इस फिल्म को देखना न भूलें और अच्छे सिनेमा को समर्थन दें।
मर्द रोते नहीं, ये बात आज के दिन में गलत साबित हो चुकी है।
मर्द भी इंसान हैं। उनमें भी इमोशन होता है। मर्द भी दर्द में रोते हैं।
लेकिन व्यवस्था ऐसी है कि मर्द खुलकर रो नहीं पाते, आखिर क्यों?
कुछ इन्हीं सवालों के जवाब तलाशती है ये फिल्म Ishteyak
4PM Films की पहली फिल्म है,… pic.twitter.com/fwW8nYIvNc
— 4PM News Network (@4pmnews_network) January 22, 2026
फिल्म इश्तियाक में उस सामाजिक सोच को उजागर किया गया है, जिसमें यह माना जाता है कि मर्द कभी रोते नहीं हैं। फिल्म यह दिखाती है कि मर्द को भी दर्द होता है, भावनाएँ होती हैं और वह रोता भी है, लेकिन समाज के बनाए नियमों के कारण वह अपने आँसू छिपाने पर मजबूर होता है।
Ishteyak खूबसूरत फिल्म है।
4PM FILMS की पहली फिल्म है, लेकिन दिल को छू लेने वाली है।
अगर आपने नहीं देखी तो अभी 4PM FILMS चैनल पर जाकर इस शॉर्ट फिल्म को देखें, आपको जरूर पसंद आएगी।
लिंक कमेन्ट में है pic.twitter.com/v2wsD1Vryb
— 4PM News Network (@4pmnews_network) January 22, 2026
फिल्म में दिखाया गया है कि मर्द अपने दर्द को व्यक्त करने के लिए किसी कोने, किसी एकांत जगह की तलाश करता है, यह सुनिश्चित करता है कि उसे कोई देख न ले। समाज बचपन से ही यह सिखाता है कि मर्द को मज़बूत और कठोर होना चाहिए, इसलिए जब उसे तकलीफ़ होती है तो वह उसे कहने के बजाय छिपा लेता है और खुद को सख्त बनाने की कोशिश करता रहता है।
एंकर शिवानी पांडे बोलीं- बेहद इमोशनल है ये फिल्म
मर्द की जिंदगी, मर्द के दर्द को दिखाने वाली फिल्म है Ishtiyak
4PM Films के YT चैनल पर आप देख सकते हैं Ishtiyak
अच्छा सिनेमा की तलाश कर रहे दर्शकों के लिए संजय शर्मा @Editor_SanjayS लेकर आए हैं ये फिल्म! pic.twitter.com/VgXU6wtK4Y
— 4PM News Network (@4pmnews_network) January 21, 2026
इश्तियाक बहुत ही शालीन और प्रभावशाली तरीके से पुरुषों की उस भावनात्मक पीड़ा को सामने लाती है, जिस पर अक्सर बात नहीं की जाती।



