‘विमान हादसे में कोई भी जीवित नहीं बचा’, DGCA अधिकारी ने की पुष्टि, जांच के दिए आदेश

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और चार अन्य लोगों को ले जा रहा एक विमान बारामती हवाई अड्डे पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई। विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।
डीजीसीए के अधिकारी ने क्या कहा?
अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए के अधिकारियों की एक टीम दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। उन्होंने बताया कि हादसे के समय लियरजेट 45 विमान में कुल पांच लोग सवार थे। इनमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, दो अन्य कर्मचारी (एक पीएसओ और एक अटेंडेंट) और दो क्रू सदस्य (पायलट इन-कमांड और फर्स्ट ऑफिसर) शामिल थे। अधिकारी ने कहा, शुरुआती जानकारी के अनुसार इस हादसे में विमान में सवार कोई भी व्यक्ति जीवित नहीं बच पाया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई से बारामती जा रहा चार्टर प्लेन बारामती में सुबह करीब पौने नौ बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान हवाई अड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
मृतकों की पहचान हुई
विमान हादसे में जिन लोगों की जान गई है, उनकी पहचान अजित पवार (उप मुख्यमंत्री), विदीप जाधव (पीएसओ), कैप्टन सुमित कपूर (पायलट), कैप्टन संभवी पाठ और पिंकी माली (फ्लाइट अटेंडेंट) के रूप में हुई है।
विमान ने सुबह 8:10 पर भरी थी उड़ान
विमान ने सुबह 8:10 बजे सकाली से उड़ान भरी थी और उसे 8:50 बजे बारामती के हवाई अड्डे पर उतरना था। लेकिन उतरते समय यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बारामती जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button