अजित पवार के निधन के बाद महाराष्ट्र में बढ़ी सियासी हलचल

बारामती से मुंबईतक एनसीपी के दोनों गुट सक्रिय

भाजपा पूरे घटनाक्र म पर रख रही नजर
सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम पद पर शपथग्रहण को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं : शरद पवार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। अजित पवार के निधन के बाद से महाराष्ट्र व एनसीपी में सियासी हलचल मची हुई है। एनसीपी जहां अजित दादा की पत्नी को उपमुख्यमंत्री बनाना चाहती है वहीं बीजेपी ने कहा है कि एनसीपी का फैसला मान्य होगा। इसबीच पूर्व सीएम व अजित पवार के चाचा शरद पवार में कहा उन्हें डिप्टी सीएम पर कोई जानकारी नहीं है।
उधर अजितपवार की पत्नी का दावा है कि दोनों एनसीपी गुट में विलय होने पर बातचीत लगभग निर्णायक मोड़ पर थी। खाली हुए उपमुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले पर अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। हमारी एक बैठक है और बैठक के बाद हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। शरद पवार का बयान सामने आया है कि सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम पद पर शपथग्रहण को लेकर उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उन्हें अंधेरे में रखा गया।

सुनेत्रा एनसीपी की नेता

सुनेत्रा पवार को एनसीपी का नेता चुना लिया गया है। वह अपने बेटे पार्थ के साथ शनिवार तडक़े बारामती से मुंबई के लिए रवाना हुईं। उनके औपचारिक चुनाव के बाद, राज्य एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को एक औपचारिक पत्र भेजकर उन्हें उपमुख्यमंत्री के रूप में राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने का आग्रह करेंगे। तटकरे ने राज्य विधानसभा के 40 और राज्य विधान परिषद के 9 विधायकों सहित सभी पार्टी विधायकों को पत्र लिखकर शनिवार को विधान भवन में होने वाली विधानसभा पार्टी की बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

एनसीपी अजित पवार की बैठक आयोजित

आज दोपहर 2 बजे महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे ने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल से मुलाकात के बाद पत्रकारों को बताया कि शनिवार को नए नेता के चुनाव के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई गई । सुनेत्रा पवार द्वारा नई जिम्मेदारी स्वीकार करने की सहमति के बाद एनसीपी ने विधानसभा की बैठक 31 जनवरी को आयोजित करने का निर्णय लिया है। वह वर्तमान में राज्यसभा सदस्य हैं।

 

उपमुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय फडणवीस लेंगे : तटकरे

एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शनिवार को एनसीपी (एससीपी) प्रमुख शरद पवार के उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें एनसीपी सांसद और अजित पवार की पत्नि सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री पद के लिए नाम आगे बढऩे की जानकारी नहीं है। पत्रकारों से बात करते हुए तटकरे ने कहा कि अजित पवार के निधन के बाद खाली हुए उपमुख्यमंत्री पद पर अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस लेंगे। उन्होंने कहा कि इस मामले पर अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। हमारी एक बैठक है और बैठक के बाद हम इन सभी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। एनसीपी नेता ने आगे कहा कि आज दोपहर हमारी एक बैठक है।

फैसले मुंबई में महायुति सरकार के नेताओं द्वारा लिए जा रहे : शरद पवार

अजित पवार की मृत्यु के तुरंत बाद लिए जा रहे राजनीतिक फैसलों के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने संकेत दिया कि ये फैसले मुंबई में महायुति सरकार के नेताओं द्वारा लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, अगर परिवार में कोई समस्या होती है, तो परिवार एकजुट रहता है। परिवार में कोई समस्या नहीं है। ये सारी चर्चाएँ यहाँ नहीं हो रही हैं, ये मुंबई में हो रही हैं। प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और अन्य वरिष्ठ नेता ये चर्चाएँ कर रहे हैं। जो कुछ भी दिख रहा है, वह उन्हीं के द्वारा लिए गए फैसले प्रतीत होते हैं। मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूँगा।

12 फरवरी को होना था एनसीपी का मर्जर, 17 जनवरी को हुई थी शरद-अजित की मुलाकात

अजित पवार और शरद पवार के बीच एनसीपी के दोनों धड़ों के मर्जर की प्लानिंग चल रही थी। दोनों नेताओं के बीच आखिरी मुलाकात की तस्वीर में शरद पवार, अजित पवार, जयंत पाटिल, रोहित पवार, शशिकांत शिंदे, राजेश टोपे और अमोल कोल्हे मौजूद दिख रहे हैं। 17 जनवरी को हुई इस बैठक में फैसला किया गया था कि दोनों दलों का 12 फरवरी को मर्जर का ऐलान होगा। अजित पवार का बारामती में प्लेन क्रैश में निधन हो गया था। इसके बाद पार्टी के मर्जर की खबरों पर कोई भी दल कुछ खुलकर नहीं बोल रहा है।

मनरेगा केबाद सूचना के अधिकार को खत्म करना चाहती है सरकार : खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष ने आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 पर भाजपा को घेरा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 में सूचना के अधिकार (आरटीआई) अधिनियम की पुनर्विचार की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि सरकार भारत के सबसे शक्तिशाली पारदर्शिता कानूनों में से एक को व्यवस्थित रूप से कमजोर कर रही है। उन्होंने एक पोस्ट में पूछा कि आर्थिक सर्वेक्षण में आरटीआई अधिनियम की पुनर्विचार की मांग की गई है.।
एमजीएनआरईजीए को खत्म करने के बाद, क्या अब आरटीआई की हत्या की बारी है? 2014 से चली आ रही आरटीआई की स्थिति में लगातार गिरावट को गिनाते हुए खरगे ने कहा कि 2025 तक 26,000 से अधिक आरटीआई मामले लंबित थे। उन्होंने आरोप लगाया कि 2019 में किए गए संशोधनों ने केंद्र सरकार को सूचना आयुक्तों के कार्यकाल और वेतन को नियंत्रित करने की अनुमति दी, जिससे उनकी स्वतंत्रता कमजोर हुई। खरगे ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा संरक्षण अधिनियम, 2023 की भी आलोचना करते हुए दावा किया कि इसने आरटीआई अधिनियम के जनहित खंड को कमजोर कर दिया है और सरकार को गोपनीयता को जांच से बचने के लिए ढाल के रूप में इस्तेमाल करने में सक्षम बनाया है।
उन्होंने आगे बताया कि दिसंबर 2025 तक केंद्रीय सूचना आयोग बिना मुख्य सूचना आयुक्त के कार्य कर रहा था, जो पिछले 11 वर्षों में सातवीं बार ऐसा पद खाली था। खर्गे ने 2014 से अब तक 100 से अधिक आरटीआई कार्यकर्ताओं की हत्याओं का भी जिक्र किया और भाजपा पर कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के दौरान पारित व्हिसलब्लोअर्स प्रोटेक्शन एक्ट, 2014 को लागू करने में विफल रहने का आरोप लगाया। हालांकि, आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 में कहा गया है कि आरटीआई अधिनियम की भावना को कमजोर करने के लिए नहीं, बल्कि इसे वैश्विक सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप बनाने के लिए इस पर पुनर्विचार की आवश्यकता हो सकती है। इसमें सुझाव दिया गया है कि निर्णय अंतिम रूप दिए जाने तक विचार-विमर्श नोट्स और मसौदा पत्रों को छूट दी जाए, गोपनीय सेवा अभिलेखों को अनौपचारिक अनुरोधों से सुरक्षित रखा जाए और संसदीय निगरानी के अधीन एक सीमित रूप से परिभाषित मंत्री वीटो शक्ति का उपयोग किया जाए।

ओडिशा के स्कूल में फैला संक्रमण, 40 से अधिक बच्चे अस्पताल में भर्ती

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
भुवनेश्वर। रायगड़ा जिले के बिषमकटक ब्लॉक अंतर्गत चाटीकणा पंचायत के बारिगुड़ा गांव स्थित नलिनी विद्यामंदिर में झाड़ा-उल्टी फैलने से हडक़ंप मच गया। इस दौरान चौथी कक्षा में पढऩे वाली 10 वर्षीय छात्रा लग्ना उरलाका की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक छात्र-छात्राओं को बिषमकटक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, विद्यालय में अचानक उल्टी-दस्त के मामले सामने आए थे। देर रात बड़ी संख्या में बच्चों की तबीयत बिगडऩे पर उन्हें बिषमकटक सीएचसी में भर्ती कराया गया। इसी बीच शनिवार सुबह छात्रा लग्ना उरलाका की मौत हो गई।

कोहरे से ढका आधा प्रदेश, लखनऊ में हल्की बूंदाबांदी केआसार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ । यूपी में बारिश और ओले गिरने के बाद ठंड फिर लौट आई है। शनिवार सुबह से लखनऊ, कानपुर, आगरा, बरेली, गाजियाबाद समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया है। कई जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर तक है। बर्फीली हवाओं से तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। सुबह-शाम गलन बढ़ गई है।
सडक़ों पर सन्नाटा है। गाडिय़ों से निकले लोगों के हाथ सुन्न हो जा रहे हैं। लोग गर्म कपड़े पहनकर और अलाव सेंककर ठंड से बचते नजर आ रहे हैं। 31 जनवरी तक कोहरे में बढ़ोतरी होगी और कुछ क्षेत्रों में घना कोहरा छा सकता है। फरवरी के पहले सप्ताह में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक से तीन फरवरी के बीच पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है और कोहरे से राहत मिलेगी। चार फरवरी से तापमान में फिर हल्की गिरावट आने के आसार हैं। कभी विक्षोभ तो कभी हवा का रुख बदलने से लखनऊ में दिन व रात के तापमान में उतार चढ़ाव जारी है। एक फरवरी को एक नया विक्षोभ सक्रिय हो रहा है इसके असर से तापमान में दोबारा बदलाव दिखेगा।

आगरा में कंटेनर ने दो ऑटो को मारी टक्कर, पांच की मौत

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
आगरा। आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक सडक़ हादसा हो गया। तेज रफ्तार कंटेनर ने दो ऑटो को रौंद दिया। हादसे में पांच लोगों के मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल बताए गए हैं। ये सभी जगन्नाथ यात्रा पर गए थे। ये सभी वापस ऑटो से आ रहे थे। ये लोग सहपऊ के रहने वाले हैं। आगरा कैंट स्टेशन पर उतरने के बाद ऑटो से ये सभी लोग घर जा रहे थे। रास्ते में ये हादसा हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों ऑटो एक ही दिशा में जा रहे थे। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक ऑटो को टक्कर मारी और फिर दूसरे ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना मिलते ही थाना खंदौली पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद आरोपी चालक को लोगों ने दबोच लिया। उसके साथ मारपीट की गई। थाना सहपयू के गांव भादउ निवासी सात लोग जगन्नाथ पुरी यात्रा के लिए 20 जनवरी को रवाना हुए थे। वहां दर्शन करने के बाद वे सभी शनिवार को जबलपुर से आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर उतरे। यहां से इन्होंने अपने गांव के लिए ऑटो बुक कराया था, जिसमें बिजो, लख्मीचंद, रणवीर सिंह, बिल्ला मिस्त्री, धनप्रसाद, विजय सिंह, उदय सिंह सवार थे। शहीद खान ऑटो चालक बताया जा रहा है। एसएन मेडिकल कॉलेज में पांच मृतकों के शव लाए गए। मृतकों के नाम बीजो, लख्मीचंद,रणवीर सिंह, बिल्ला मिस्त्री, शाहिद बताए गए हैं। धनपाल इमरजेंसी में घायल अवस्था में लाए गए। वहीं हादसे में घायल विजय सिंह और उदय सिंह यमुना पार के अम्बे अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

फरीदाबाद केप्लाईवुड फैक्ट्री में भीषण आग से दो श्रमिकों की जलकर मौत, एक घायल

फरीदाबाद। गांव पाखल में फैक्ट्री में शुक्रवार को लगी आग में जलकर दो श्रमिकों की मौत हो गई। दोनों श्रमिक कल से ही लापता थे। आज फैक्ट्री में उनका शव बरामद हुआ है। एक कामगार घायल हुआ। एक मृतक का नाम आलिम निवासी मुबारकपुर जिला संभल जबकि दूसरे का अरविंद बताया जा रहा है। वह यहां जाफराबाद दिल्ली में रहता है। वहीं घायल कर्मचारी का नाम फाजिल है। आग बुझाने के लिए फायरब्रिगेड की गई गाडय़िां लगी हैं। फैक्ट्री में प्लाईवुड बनाने का काम होता है। पुलिस मौके पर पहुंची।

Related Articles

Back to top button