भारत का न्यूजीलैंड के साथ पांचवां टी20 मैच आज

- विश्व कप से पहले अंतिम योजनाओं को परखेगी भारतीय टीम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
तिरुवनंतपुरम। न्यूजीलैंड के साथ पांचवां और अंतिम टी20 मैच विश्वकप से पहले भारतीय टीम के पास अपनी योजनाओं को परखने का अंतिम मौका होगा। शनिवार को होने वाले इस मुकाबले में सीरीज के परिणाम के लिहाज से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। भारत 3-1 की बढ़त पर है और सीरीज अपने नाम कर चुका है, लेकिन खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर बड़े मनोबल के साथ विश्व कप का अभियान शुरू करना चाहेगी।
विश्व कप से पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी चिंता ओपनर संजू सैमसन की फॉर्म और ऑलराउंडर अक्षर पटेल की फिटनेस है। तिरुवनंतपुरम का ग्रीनफील्ड स्टेडियम सैमसन का घरेलू मैदान है। उम्मीद है कि घरेलू समर्थन के बीच सैमसन का बल्ला जमकर बोलेगा। वहीं, पहले टी20 में अंगुली चोटिल कराने वाले अक्षर इस मैच के बाद से नहीं खेले हैं। हालांकि उन्होंने शुक्रवार को संजू को अभ्यास कराया। फिट होने पर टीम प्रबंधन उन्हें आजमाना चाहेगा। प्रयोग के लिहाज से भारत ने पिछले मैच में पांच मुख्य गेंदबाजों को खिलाया और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या-शिवम दुबे से गेंदबाजी नहीं कराई। पिछले दो मैचों में आराम देने के बाद मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। न्यूजीलैंड की टीम इस मैच में हर हाल में जीत पाना चाहेगी। मेहमान पहले तीन मैचों में भारत के आक्रामक रवैये के सामने बेबस नजर आए, लेकिन चौथे मैच में उन्होंने भारत के प्रमुख बल्लेबाजों पर अंकुश लगाया। और चौथा मैच जीतने में सफल रहे। और 3-2 का अंतर उन्हें विश्व कप के लिए मानसिक रूप से मजबूत करेगा।
डब्ल्यूपीएल: गुजरात प्लेऑफ में पहुंची
वडोदरा। गुजरात जाएंट्स ने मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। दिलचस्प बात यह है कि ये मुंबई पर गुजरात की महिला प्रीमियर लीग के इतिहास की पहली जीत है। इससे पहले मुंबई ने लगातार आठ मैचों में गुजरात को मात दी थी। वडोदरा में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने एश्ले गार्डनर की 46 रनों की पारी की मदद से 20 ओवर में चार विकेट पर 167 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस निर्धारित ओवरों में सात विकेट पर 156 रन बना सकी। उनके लिए हरमनप्रीत कौर ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली।



