रोम रोम में बीजेपी है, मैं यहीं हूं, यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी- स्वाति सिंह
Rome Rome has BJP, I am here, will stay here, will die here- Swati Singh
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। स्वाति सिंह ने साफ किया है कि वह भारतीय जनता पार्टी को नहीं छोड़ रही हैं। आपको बता दें कि उनके सपा में जाने की चर्चा थी। इसपर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके स्वाति सिंह ने सस्पेंस खत्म किया। वह बोलीं कि मेरे रोम रोम में भारतीय जनता पार्टी है, मैं यहीं हूं, यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी।
एक सवाल के जवाब में स्वाति सिंह ने पति दयाशंकर सिंह से चल रहे कथित विवाद और टिकट को लेकर चल रही बातों पर कहा कि पति के साथ उनका कोई विवाद नहीं है। वह बोलीं कि मैं भारतीय जनता पार्टी में हूं, यह वह पार्टी है जो कभी गलत निर्णय नहीं देती। मैं बीजेपी परिवार का हिस्सा हूं और रहूंगी उन्होंने कहा कि मैंने 17 साल की उम्र में विद्यार्थी परिषद को ज्वाइन किया था और मेरे रोम-रोम में भारतीय जनता पार्टी है। मैं यहीं हूं यहीं रहूंगी, यहीं मरूंगी।
आपको बता दें कि स्वाति सिंह लखनऊ की सरोजनी नगर से बीजेपी से टिकट मांग रही थीं। इसी सीट से उनके पति दयाशंकर सिंह भी टिकट मांग रहे थे, बीजेपी ने झगड़ा खत्म करने के लिए ईडी के पूर्व जॉइंट डायरेक्टर राजेश्वर सिंह को लखनऊ की सरोजनी नगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बना दिया है।