विग लगाकर दुबई से ले आया लाखों का सोना, गिरफ्तार
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। अमौसी एयरपोर्ट पर बालों में विग लगाकर एक यात्री दुबई से 15 लाख का सोना लेकर आ गया। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के इंटरनेशनल टर्मिनल पर बाहर निकलते हुए कस्टम की टीम ने तत्परता दिखाते हुए यात्री को पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसके पास से सोना मिला, जिसके बाद कस्टम ने यात्री को पुलिस के हवाले कर दिया।
सोमवार को शारजाह से इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-1412 लखनऊ एयरपोर्ट पहुंची थी। उड़ान से आए एक यात्री ने जो फार्म भरकर दिया, उसमें किसी कीमती वस्तु के न होने का जिक्र किया गया। ऐसे में यात्री को ग्रीन चैनल से भेजा गया। इस बीच वहां तैनात कस्टम अधिकारी की नजर यात्री के सिर पर पड़ी। यात्री ने सिर पर विग लगायी थी। शक होने पर यात्री को स्कैनर के सामने से गुजारा गया। स्कैनर से गुजरते ही शरीर में धातु होने का संकेत मिलने लगा। मौके पर जांच की गई तो यात्री के सिर से 291 ग्राम सोना पकड़ा गया। जिसे उसने विग और बालों के बीच में गोंद से चिपका रखा था।