गोरखनाथ मंदिर हमला मामले में बड़ा खुलासा
मुर्तजा ने आईएसआईएस के खाते में भेजे थे रुपये
एटीएस के हाथ लगे चौंकाने वाले सबूत, सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे सिपाहियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा अहमद अब्बासी ने आतंकी संगठन आईएसआईएस के बैंक खाते में लाखों रुपये भेजे हैं। इसकी जानकारी यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) को मिली है। एटीएस मुर्तजा को ढूंढते हुए सिविल लाइंस स्थित आवास पर भी गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। मुर्तजा को यह पता चल गया था कि एटीएस ने गिरफ्तारी का जाल बिछा दिया है। लिहाजा, घर से लापता हो गया, फिर आनन-फानन घटना को अंजाम देने पहुंच गया। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं।
एटीएस की अब तक की जांच से पता चला है कि मुर्तजा के जिन बैंक खातों से रुपये भेजे गए हैं, इसकी जानकारी मिल चुकी है। चार बैंक खातों का ब्योरा भी मिल चुका है। मुर्तजा ने लोन वुल्फ अटैक मॉड्यूल के तहत वारदात को अंजाम दिया है। एजेंसियां यह जानने की कोशिश कर रही है कि मुर्तजा किसके संपर्क में आने के बाद आईएसआईएस के बैंक खाते में रकम भेजने लगा था। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि आतंकी संगठनों से सांठगांठ की बात सामने आई है। मामले की जानकारी जांच एजेंसी को है।