खड़े टैंकर से टकरायी डबल डेकर बस, 40 मजदूर घायल
चालक और परिचालक फरार, दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर हादसा
गोंडा से पंजाब की अंबाला मंडी जा रही थी बस
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अमरोहा। गजरौला में आज दिन निकलते ही दिल्ली-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा हो गया। सडक़ पर खड़े टैंकर में पीछे से आई डबल डेकर निजी बस घुस गई। हादसे में बस में सवार 40 मजदूर घायल हो गए। हादसे के बाद चीख पुकार मचने पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया। हादसे के बाद बस के चालक और परिचालक फरार हो गए। हादसे के बाद हाईवे जाम की चपेट में आ गया।
जिला गोंडा से चली एक निजी डबल डेकर बस में बहराइच व गोंडा के लगभग 90 मजदूर सवार होकर पंजाब की अंबाला मंडी में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। जैसे गजरौला में पहुंचे तो हाईवे पर खड़े टैंकर में बस जा घुसी। टैंकर से टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर सडक़ के डिवाइडर में भी टकराई। तेज धमाके के साथ हुए हादसे से अफरा-तफरी का माहौल बन गया और बस में सवार मजदूरों में चीख-पुकार मचने लगी। इस हादसे में लगभग 40 से अधिक मजदूर घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती करा कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। उधर, निजी डबल डेकर की बस के चालक और परिचालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर जाम की समस्या भी उत्पन्न हो गई। पुलिस ने क्रेनों के माध्यम से दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू कराया। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि हाईवे पर खड़े टैंकर में डबल डेकर की बस घुसी है। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती करा कर क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है।