संसद में पीएम मोदी से मिले एनसीपी प्रमुख शरद पवार, राजनीतिक गलियारों में मची हलचल

NCP chief Sharad Pawar met PM Modi in Parliament, stir in political corridors

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की सियासी हलचल के बीच आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात संसद भवन में दोपहर 12.20 से 12.40 बजे तक करीब 20 मिनट तक चली। दोनों नेताओं के बीच क्या बातचीत हुई है इस बारे में अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है लेकिन इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

सियासी जगत में पीएम नरेंद्र मोदी और शरद पवार की मुलाकात पर सभी की नजरें बनी हैं। दरअसल, ईडी ने महाराष्ट्र के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। जिसका असर सियासी गलियारों में भी देखने को मिल रहा है।

बता दें कि इससे पहले महाराष्ट्र के विधायकों के लिए मंगलवार को दिल्ली में एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के आवास पर डिनर का आयोजन किया गया था। इस डिनर में तमाम पार्टियों के नेता मौजूद रहे, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button