यूपी चुनाव में कांग्रेस की हार के कारणों की समीक्षा करेंगे जितेंद्र सिंह
लखनऊ। विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के कारणों की समीक्षा और प्रदेश संगठन में फेरबदल के बारे में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व चुनाव में उतरे प्रत्याशियों से चर्चा करने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह 15 अप्रैल को उप्र के दौरे पर आएंगे। पार्टी पदाधिकारियों और प्रत्याशियों से चर्चा के बाद वह अपनी रिपोर्ट कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को सौंपेंगे। चुनावी हार के बाद प्रदेश में पार्टी के भीतर उपजी स्थितियों का आकलन करने और चुनाव में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर संगठन में बदलाव के बारे में सुझाव देने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पिछले महीने भंवर जितेंद्र सिंह को जिम्मेदारी सौंपी थी। वह उप्र विधान सभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से गठित की गई स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भी थे। कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से सौंपे गए दायित्व के क्रम में भंवर जितेंद्र सिंह पार्टी की सलाहकार समिति के सदस्यों, वरिष्ठ नेताओं, उप्र कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, जिला व शहर कमेटी के अध्यक्षों/ कार्यकारी अध्यक्षों, फ्रंटल संगठनों/ विभागों/ प्रकोष्ठों के प्रदेश अध्यक्षों और विधान सभा चुनाव में उतरे कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ जिलेवार समीक्षा बैठकें करेंगे। वह 15 और 16 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में उप्र कांग्रेस कमेटी कार्यालय में समीक्षा बैठकें करेंगे। 17 अप्रैल को वह जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय वाराणसी और 19 अप्रैल को झांसी में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद 20 व 21 अप्रैल को वह नई दिल्ली में गुरुद्वारा रकाबगंज स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक करेंगे। समीक्षा बैठकों में भाग लेने के लिए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव (संगठन) दिनेश सिंह की ओर से पार्टी के पदाधिकारियों को पत्र भेज दिया है।
अपराध के बजाय मन को उत्कृष्टï बनाता है भगवा : अपर्णा
मथुरा। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा भगवा वस्त्रों में अपराधी घूमते हैं किए गए ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्हीं के छोटे भाई की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहा कि भगवा हमारे देश का और हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा रहा है। पूरा संत समाज भगवा में है और भगवा वस्त्र धारण करते ही मन के सारे विचार उत्कृष्टता की ओर बढ़ते हैं, न कि आपराधिक विचार व्यक्ति में आते हैं। सनातन संस्कृति के बारे में इस तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं है। उन्होंने ये बात क्यों कही, ये इस पर मैं कुछ नहीं बोल सकती। भगवा के विषय में जो मेरा ज्ञान है, मुझे पता है साधुओं, संन्यासियों, यतियों व मुनियों का यही वस्त्र है। ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में बुधवार शाम दर्शन करने पहुंचीं मुलायम परिवार की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सबका साथ सबका विकास के विजन को जनता ने स्वीकार किया है। यही कारण है भाजपा पर देश की जनता का भरोसा है। राज ठाकरे द्वारा महाराष्टï्र में लाउड स्पीकर पर अजान की रोक के बयान पर अपर्णा ने कहा, राज ठाकरे इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं, इसके बारे में पता नहीं। लेकिन मैं समझती हूं, जिस तरह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चैत्र नवरात्र में जगह-जगह जुलूस निकलवाए, रामनवमी पर जिस तरह यात्राएं निकलीं और सौहार्दपूर्वक रमजान भी चल रहा है, ये मुख्यमंत्री की उपलब्धि है। अपर्णा ने निधिवन राज मंदिर पहुंचकर ठाकुरजी की प्राकट्य स्थली और स्वामी हरिदास की साधना स्थली के भी दर्शन किए।