लापरवाही बरतने पर मऊ व आजमगढ़ के जेई को एके शर्मा ने किया सस्पेंड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ऊर्जा मंत्री एके शर्मा एक्शन में आ गए हैं। उन्होंने पूर्वांचल डिस्काम की समीक्षा में कहा कि अधिकारियों की लचर कार्यशैली एवं कार्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों तथा शासन एवं सरकार के निर्देशों को गंभीरता से न लेने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों की शिकायतों पर पूर्वांचल डिस्काम के प्रबंध निदेशक विद्या भूषण को कड़ी फटकार भी लगाई। उन्होंने लापरवाही की शिकायत पर मऊ व आजमगढ़ के जेई निलंबित करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने पूर्वांचल डिस्काम की बिजली व्यवस्था की वास्तविकता जानने एवं इसमें सुधार के लिए अधिकारियों के साथ वर्चुअल समीक्षा में लापरवाह अधिकारियों के ट्रांसफर करने तथा शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई न करने वालों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए। उन्होंने मऊ एवं आजमगढ़ के अधीक्षण अभियंता को बिजली आपूर्ति ठीक तरीके से न करने पर चेतावनी भी दी। उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य करने के लिए क्षेत्र में भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपभोक्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों से भी बिजली की वास्तविक स्थिति के संबंध में जानकारी लेने एवं इसमें सुधार के लिए उनके सुझाव भी लिए।

उन्होंने शेड्यूल के अनुरूप बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों के कार्यों तथा बिजली व्यवस्था की निगरानी के लिए अधीक्षण या फिर अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारियों की मोबाइल टीम बनाने एवं इसकी निगरानी जीपीआरएस से करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सब स्टेशन स्तर पर क्षतिग्रस्त उपकरणों की मरम्मत की योजना बनाने तथा समस्याओं का शीघ्र समाधान हो इस पर कार्य किया जाए। उपकेंद्र स्तर पर आपूर्ति एवं लोड का वास्तविक प्लान बनाकर 24 घंटे में परिवर्तन लाया जाए। मंत्री ने भीषण गर्मी में आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए उपकेंद्रों, फीडरों एवं ट्रांसफार्मर का लोड चेक करने तथा आवश्यकतानुरूप इनका लोड बढ़ाने के लिए भी कहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button