तेजी से फैल रहा कोरोना, दो छात्रों समेत 21 संक्रमित
अभिभावकों से बच्चों को वैक्सीन लगवाने की अपील
लखनऊ के कई स्कूलों तक पहुंचा संक्रमण
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राजधानी में स्कूली बच्चों के संक्रमित होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। ला मार्टिनियर गल्र्स कॉलेज, कैथेड्रल और डीपीएस के बाद अब मिलेनियम स्कूल के दो बच्चे संक्रमित मिले हैं। पांचवीं व नौंवी क्लास में पढऩे वाले ये छात्र सगे भाई हैं। इनके अलावा 19 अन्य लोग पॉजिटिव मिले। हल्के लक्षण पर कराई जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मिलेनियम स्कूल दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमित छात्रों के संपर्क में आने वाले करीब 100 छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों के नमूने लिए हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि स्कूल के अलावा पीजीआई परिसर से लिए नमूनों की रिपोर्ट आज आएगी। इसके पहले ला मार्टिनियर गल्र्स कॉलेज की दो छात्राएं, कैथेड्रल व डीपीएस में एक-एक बच्चा संक्रमित मिला था। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है कि पॉजिटिव निकले बच्चों के संपर्क में आने वाले स्टूडेंट संक्रमित नहीं मिले हैं, जो राहत की बात है। इसकी आशंका भी है कि बच्चे स्कूल की जगह घर में वायरस की चपेट में आए हों। फिलहाल सभी बच्चे होम आइसोलेशन में हैं और सभी में हल्के लक्षण हैं। डिप्टी सीएमओ का कहना है कि अभिभावकों की जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को सबसे पहले कोरोना से सुरक्षित करें। बच्चों को वैक्सीन जरूर लगवाएं, इसके लिए स्कूलों में लगातार शिविर भी लगाए जा रहे हैं। वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नहीं है। इसके अलावा स्कूल में मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।