46 ट्रेनें रहीं घंटों लेट पांच हजार यात्रियों ने कैंसिल कराए टिकट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कानपुर। सीजन के पहले कोहरे का असर ट्रेन, बस और फ्लाइटों पर पड़ा। 700 मीटर से कम दृष्यता पर बेंगलुरू, मुंबई और दिल्ली से आने वाली चारों फ्लाइटें निरस्त कर दी गईं। लेटलतीफी का अंदाजा इसी से लगा कि सुबह आने वाली श्रमशक्ति दिन में 10 बजे तो दिन में 11.20 बजे आने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 13.33 बजे आकर गई।
वहीं दिल्ली, आगरा, मथुरा और मेरठ से आने वाली 47 बसें 4 घंटे देरी से सुबह के बजाय दिन में 10 बजे के बाद झकरकटी या फिर चुन्नीगंज डिपो पहुंचीं। ट्रेनों की लेटलतीफी के चलते 4987 यात्रियों ने टिकट कैंसिल कर दिया। इस वजह से इंक्वायरी काउंटरों पर भीड़ तो रही ही, साथ दोपहर को धूप निकलने पर यात्री सिटी साइड खुले आसमान में बैठ इंतजार करते दिखे। सीजन के पहले कोहरे के आगोश में दिल्ली, झांसी की ओर से रात तीन से सुबह छह बजे के बीच आने वाली हर ट्रेन लेट आकर गंतव्य को गई। सोमवार को 12488 सीमांचल ढाई घंटे, 22531 छपरा मथुरा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे, 12506 नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस चार घंटे, 18203 बेतवा एक्सप्रेस चार घंटे, 22432 उधमपुर सूबेदारगंज एक्सप्रेस नौ घंटे,18310 जम्मू तवी संभलपुर एक्सप्रेस सवा पांच घंटे,02570 दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस पांच घंटे, 02563 बरौनी नई दिल्ली स्पेशल सवा दो घंटे, 12003 शताब्दी एक्सप्रेस सवा दो घंटे, 19322 पटना इंदौर एक्सप्रेस सवा दो घंटे, 15658 ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस ढाई घंटे, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, प्रयागराज चार, मगध एक्सप्रेस छह, 12314 सियालदह राजधानी एक्सप्रेस ढाई घंटे सहित 46 ट्रेनें लेट आकर गई। कोहरे का असर रोडवेज बसों पर भी पड़ा।

Related Articles

Back to top button