ट्रेन में हुआ झगड़ा तो कर दी दो बेकसूर लोगों की हत्या
नई दिल्ली। मुंबई में मर्डर का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरत में डाल दिया है. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई में एक आदमी ने ट्रेन में चढऩे से रोकने पर दो लोगों का मर्डर कर दिया है. आरोपी लोकल ट्रेन में यात्रा करने के लिए फर्स्ट कंपार्टमेंट में चढ़ा तो वहां पहले से मौजूद यात्रियों ने उसे रोका, इस पर गुस्से में उसने फुटपाथ पर रहने वाले दो लोगों की हत्या तक कर डाली.
पुलिस के अनुसार आरोपी जिसका नाम सुरेश शंकर गौड़ा है, ने पूछताछ में बताया कि लोकल ट्रेन में कुछ यात्रियों के साथ उसका झगड़ा हुआ था, वह अंजाने में फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में चढ़ गया था, जिसके बाद उसका कुछ यात्रियों विवाद हो गया. उसे गालियां दी गईं और उसे ड्रग एडिक्ट तक कहा गया. इस घटनाक्रम के बाद उसे भायखला स्टेशन पर उतरना पड़ा. गुस्साए गौड़ा ने ट्रेन में हुए अपने साथ र्दुव्यवहा की खुन्नस फुटपाथ पर सोए हुए दो व्यक्तियों पर निकाली और उसने उनकी हत्या कर दी.
दक्षिण मुंबई में दो व्यक्तियों की कथित तौर पर हत्या करने के मामले के आरोपी सुरेश शंकर गौड़ा को पुलिस ने दबोच लिया है. 40 साल के आरोपी गौड़ा ने पुलिस को बताया कि उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया है, उसका मृतकों के साथ किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं था ओर न ही उनके बीच किसी तरह की दुश्मनी थी. दरअसल उसे ट्रेन में कुछ लोगों की वजह से भायखला स्टेशन पर ही उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा था.
पुलिस के मुताबिक भायखला और जेजे मार्ग के बीच लगे सीसीटीवी कैमरों से गौड़ा की गतिविधियों को देखा. वह शाम करीब साढ़े सात बजे बदलापुर-सीएसटी ट्रेन से उतर गया था. जिसके बाद उसने भायखला फ्रूट मार्केट और जेजे मार्ग के फुटपाथ पर सो रहे दो अज्ञात व्यक्तियों की हत्या की थी. उसने पहला मर्डर भायखला में शाम 7.50 बजे, जबकि दूसरा मर्डर रात 8.05 बजे किया.
जैसा कि पुलिस ने बताया कि गौड़ा भी फुटपाथ पर रहता है. पुलिस की इन्वस्टीगेशन के मुताबिक गौड़ा कर्नाटक के हासन जिले का निवासी है, जो कि 21 साल पहले नौकरी की तलाश में यहां आया था. वह पहले ऑटोरिक्शा चलाकर अपना पेट पालन करता था. इसके बाद गौड़ा को साल 2003 में एक यात्री को लूटने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. वहीं साल 2015 में फुटपाथ पर रहने वाले टाइगर की हत्या के आरोप में गिरफ्तारी से पहले उसे साल 2003 में एक डकैती के मामले में भी गिरफ्तार किया गया था