स्मृति ईरानी को मिल सकती है बंगाल की जिम्मेदारी
- उपचुनाव में खराब प्रदर्शन पर भाजपा नेतृत्व करेगा बदलाव
लखनऊ। तेरह राज्यों में तीन लोकसभा सीटों और विधानसभा की 29 सीटों के उपचुनाव के नतीजे से भाजपा नेतृत्व सकते में है। खासतौर से पश्चिम बंगाल, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में बेहद खराब प्रदर्शन से सतर्क नेतृत्व ने इन राज्यों के अध्यक्षों और प्रभारियों से रिपोर्ट तलब की है। दिवाली के बाद हार के कारणों की समीक्षा के बाद नेतृत्व पार्टी में जरूरी बदलावों पर मुहर लगाएगा। दरअसल पार्टी नेतृत्व को इन राज्यों में इतने बुरे प्रदर्शन की उम्मीद नहीं थी। उपचुनाव में हिमाचल प्रदेश में पार्टी को लोकसभा की एक अहम सीट गंवानी पड़ी। इसके अलावा विधानसभा की अपनी सीट भी बरकरार नहीं रख पाई। बंगाल में पार्टी ने न सिर्फ दो सीटें गंवाई, बल्कि उसका वोट प्रतिशत 40 फीसदी से घट कर 15 फीसदी से भी कम रह गया। पार्टी सूत्रों का कहना है कि बंगाल में कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को प्रभारी बनाया जा सकता है। गौरतलब है कि उपचुनाव में भाजपा को बड़े अंतर से अपनी दो सीटें गंवानी पड़ी है। तीन सीटों पर पार्टी उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। पार्टी के रणनीतिकारों का मानना है कि विधानसभा चुनाव के नतीजे का पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल पर असर पड़ा है।