बीबीसी डॉक्यूमेंट्री विवाद पंहुचा SC 6 फरवरी को होगी सुनवाई
BBC documentary controversy reaches SC, hearing on February 6
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। इन दिनों विवादों में घिरी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री जिसकी स्कीरिंग को लेकर काफी विवाद हुआ था। दरअसल इस डॉक्यूमेंट्री में 2002 के गुजरात दंगों में दिखाया गया है कि इस वक्त के प्रधानमंत्री भी गुजरात दंगों में शामिल थे। जिसके चलते सरकार ने इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगा दिया है। वहीँ अब ये रोक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। इसको लेकर दाखिल एक याचिका में रोक हटाने की मांग की गई है। याचिकाकर्ता वकील मनोहर लाल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट से सुनवाई का अनुरोध किया. इस पर चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने अगले सोमवार यानी 6 फरवरी को सुनवाई का निर्देश दिया।
इस दौरान कोर्ट में मौजूद वरिष्ठ वकील सी यू सिंह ने इसी मसले पर दाखिल एक और याचिका का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि यह याचिका डॉक्यूमेंट्री के बारे में किए गए एन राम और प्रशांत भूषण जैसे लोगों के ट्वीट हटाए जाने के खिलाफ दाखिल की गई है. उसमें यह भी बताया गया है कि सरकार के दबाव में अजमेर समेत कुछ जगहों पर छात्रों को डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए कॉलेज से निलंबित किया गया गया है. इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि वह भी 6 फरवरी को वह अपनी बात रखें।