पहले चरण में कुल 52 प्रतिशत मतदान

  • प्रयागराज वोटिंग में रहा पीछे, महराजगंज में खूब निकले वोटर, 66.48 फीसदी पड़े वोट

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में बृहस्पतिवार को 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जनपद महराजगंज में मतदान का प्रतिशत सबसे ज्यादा 66.48 रहा, जबकि सबसे कम वोट प्रयागराज के लोगों ने 33.61 प्रतिशत डाले। विभिन्न स्थानों पर हंगामे और झड़पें भी हुईं, लेकिन सभी जगह स्थिति नियंत्रण में रही।
उन्नाव नगर पलिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी नीतू पटेल के पति रमन पटेल का सोशल मीडिया पर नोट बांटते हुए वीडियो वायरल हुआ। उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज की गई है। 388 निकायों के 7592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44226 उम्मीदवारों का भाग्य बृहस्पतिवार को ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गया। पहले चरण में मतदाताओं ने धीमी गति से वोट डालने की शुरुआत की। सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और शुरुआती दो घंटे में यानी नौ बजे तक मात्र 12.25 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। 11 बजे 20 प्रतिशत ही मतदान हो पाया। एक बजे तक 28 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।

कई निगमों में प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़पें

नगर निगमों में जहां 10 महापौर एवं 820 पार्षद पदों के लिए चुनाव हुए। कई निगमों में प्रत्याशी समर्थकों के बीच झड़पें हुईं। अन्य स्थानों पर भी हंगामा हुआ। अमरोहा की गजरौला नगर पालिका क्षेत्र में बसपा प्रत्याशी समर्थकों ने वोट न डालने देने का आरोप लगाया। हंगामा इतना बढ़ा कि जमकर पथराव हुआ। इसमें पोलिंग पार्टियों को लेकर गईं कई बसों के भी शीशे टूट गए। अमरोहा में भी पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं। झांसी में भी हंगामे की सूचना आई। वाराणसी में फर्जी मतदान को लेकर हंगामा हुआ। 30 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया। गाजीपुर में सपा प्रत्याशी ने थाने में धरना दिया। मैनपुरी में दो प्रत्याशियों के बीच भिड़ंत हो गई। जबकि राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ है। चंदौली की नगर पंचायत चकिया के वार्ड-3 के एक सदस्य का नाम मतपत्र में गलत होने के कारण यहां फिर से मतदान कराया जाएगा।

34 जिलों में घटा, तीन में बढ़ा मतदान

37 में से 34 जिले ऐसे रहे जिनमें मतदान प्रतिशत पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार गिर गया। केवल तीन जिलों में मतदान प्रतिशत बढ़ा। गोरखपुर, जौनपुर, मुरादाबाद में ही पिछले साल के मुकाबले ज्यादा मतदान हुआ।

सपा ने लगाया निकाय चुनाव में धांधली का आरोप

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने भाजपा पर निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है। फर्जी वोट डलवाने, मतदाताओं को धमकाने, विशेष संप्रदाय के लोगों को मतदान नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। मांग की है कि पूरे मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए, ताकि मतदान की स्वतंत्रता एवं निष्पक्षता बनी रहे। पार्टी प्रतिनिधि मंडल की ओर से दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि मैनपुरी के नगर पंचायत कुसमरा में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बूथ कैप्चरिंग की। घिरोर में भाजपा नेता अनुजेश यादव ने फर्जी आधार कार्ड से बाहरी लोगों का वोट डलवाया। भोगांव पुलिस ने सपा प्रत्याशी नसरीन बानो के पति अकबर कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया। लखनऊ के सरोजनी नगर द्वितीय में ईवीएम खराब रही। प्रतापगढ़ के कुंडा में एमएलसी अक्षय प्रताप सहित अन्य लोगों ने बूथ पर जाकर मतदाताओं को धमकाया। सराहनपुर में अद्र्घसैनिक बल के सिपाहियों ने मुस्लिम व दलित बहुल मतदान केंद्रों पर आधार कार्ड जांच के नाम पर मतदाताओं को भयभीत कर मतदान से रोका। गोरखपुर में पीठासीन अधिकारी की सूची और बीएलओ की पर्ची में अंतर मिला। पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने सभी जिलों की बूथवार गड़बडिय़ों की सूची भी सौंपी है। ज्ञापन देने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, पूर्व सांसद अरविंद सिंह, विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूर्व एमएलसी डा. राजपाल कश्यप शामिल थे।

Related Articles

Back to top button