पवार ने की थी नौटंकी : बावनकुले

  • अजित पवार को किया जा रहा है बदनाम

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई। एनसीपी नेता अजित पवार से संपर्क करने के बाबत महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने साफ इनकार कर दिया। उन्होंने दावा कि यह खबर फैलाई जा रही है, जिसमें कोई दम नहीं है। दरअसल, महाविकास आघाडी के नेता ही पवार को निशाना बना रहे हैं। पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए बावनकुले ने कहा कि पिछले चार महीने से अजित पवार से मेरा कोई संपर्क नहीं है।
महाविकास आघाडी के नेता ऐसी काल्पनिक खबरें फैलाकर अजित पवार को बदनाम कर रहे हैं। बावनकुले ने दावा किया कि शरद पवार का एनसीपी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने का फैसला और बाद में यू-टर्न लेना एक नौटंकी के अलावा कुछ नहीं था। उन्होंने कहा कि इस्तीफे का पूरा प्रकरण पटकथाबद्ध था। हर कोई इसके बारे में जानता था। बीजेपी नेता ने कहा कि एक प्रासंगिक सवाल यह भी है कि (शरद) पवार जैसा बड़ा नेता, जो रयत शिक्षण संस्था सहित कई सहकारी निकायों के अध्यक्ष रहे हैं, वह किसी को भी अपने द्वारा स्थापित पार्टी का अध्यक्ष बनने की अनुमति कैसे दे सकते हैं? बावनकुले ने कहा कि वह एनसीपी के इस खेल के बारे में जानते हैं।

Related Articles

Back to top button