बृजभूषण सिंह को लेकर नरेश टिकैत ने महापंचायत में लिया बड़ा फैसला
Naresh Tikait took a big decision in the Mahapanchayat regarding Brijbhushan Singh
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क लखनऊ।
पहलवानों का मुद्दा बढ़ता जा रहा है, अब इस मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन के नेता और खाप चौधरी नरेश टिकैत ने एक महांपचायत की, इस महापंचायत में चार राज्यों से खाप चौधरी शामिल हुए। इस पंचायत में पहलवानों के आंदोलन को लेकर कोई बड़ा फैसला किया जा सकता है। फिलहाल आपसी राय बनाने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। दरअसल बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत ने कहा बृजभूषण सिंह को उसके किए की सजा में जेल जाना ही बनता है। दिल्ली पुलिस ने तो पहलवानों पर भी केस कर रखे हैं. उन्होंने कहा, 5 दिन बाद कुछ भी हो सकता है. हमने कई नेताओं से बात की है, संजीव बालियान से बात की है. हमें ये भी देखना है कि पहलवान कोई गलत कदम न उठाएं.इसके पहले मंगलवार (30 मई) को गंगा में मेडल प्रवाहित करने जा रहे पहलवानों को रोकने के बाद नरेश टिकैत ने आज 1 जून के दिन पंचायत बुलाने का ऐलान किया था. पंचायत के बारे में एबीपी न्यूज से बात करते हुए नरेश टिकैत ने कहा था, बृजभूषण शरण सिंह भी आएं और अपनी बात रखें. ऐसी कोई बात नहीं कि हम उनकी बात नहीं सुनेंगे. कोई सत्ताधारी पार्टी से कल आना चाहे तो आ सकता है. बच्चों की भविष्य की बात है. ऐसी कोई बात नहीं कि हम बृजभूषण शरण सिंह की नहीं सुनेंगे.नरेश टिकैत ने कहा था कि पांच दिन का समय खिलाड़ियों ने हमें दिया है. हमने उन्हें नहीं दिया है. अगर पांच दिन में कुछ नहीं हुआ तो वो आत्महत्या जैसा कदम उठा लेंगे, ऐसा पहलवानों ने मुझसे से कहा है. महिला पहलवान तनाव में हैं।