उत्तराखंड : मिशन 2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस
- कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर
देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस का तीन दिवसीय विचार मंथन शिविर चल रहा है। ये शिविर 5 अगस्त तक ऋ षिकेश में चलेगा। चुनावी मंथन के इस शिविर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, चुनाव प्रचार समिति अध्यक्ष हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत सभी वरिष्ठ नेता मौजूद है। पहले दिन शिविर में मैनिफेस्टो के लिए सुझाव, प्रस्तावित मुद्दे व अभियान, प्रस्तावित यात्राएं व सभाएं, चुनाव के दौरान बरते जाने वाले जरुरी एहतियात, चुनाव की तैयारी के लिए व्यक्तिगत कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा हुई। शिविर का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की भावी रणनीति व चुनाव प्रबंधन को लेकर किया जा रहा है। उधर महिला कांग्रेस की राष्टï्रीय महासचिव अनुपमा रावत ने उत्तराखंड सरकार को आड़े हाथ लिया है। मसूरी में पार्टी के एक कार्यक्रम में पहुंची अनुपमा ने कहा, बीजेपी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है, लेकिन बेटियों के उत्थान के लिए कभी भी कोई काम नहीं किया गया। प्रदेश की डबल इंजन की सरकार पूर्ण रूप से फेल हो चुकी है। भाजपा को बता दें कि अगले चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।
कांग्रेस ने निकाली दलित स्वाभिमान यात्रा
यूपी के बाराबंकी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी नई-नई रणनीतियों के साथ मैदान में उतर रही हैं। कांग्रेस अब दलितों को साधने में जुट गई है। यूपी में कांग्रेस ने जातीय कार्ड खेलते हुए दो दिन के लिए दलित सम्मान दिवास मनाया और दलित स्वाभिमान यात्रा निकाली। बाराबंकी के जसमंडा गांव में कांग्रेस ने दलित सम्मान दिवस मनाया, जिसमें कांग्रेस नेता तनुज पुनिया ने कहा दलित सम्मान दिवस इसलिए मनाया जा रहा है। क्योंकि बीजेपी में दलितों का सम्मान नहीं है।