काशी विश्वनाथ में हुआ सवा लाख रूद्राक्षों का महारूद्राभिषेक
शिव मंत्रों से गूंजा मंदिर परिसर, लाखों श्रद्धालु जुटे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। काशी विश्वनाथ मंदिर, बनारस में श्रवणमास में साधु-संतों के मत्रो-उच्चारणों के द्वारा सवा लाख रूद्राक्षों का महारूद्राभिषेक किया गया। भीलवाडा संकट मोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबू गिरी जी, सवाईभोज महन्त सुरेशदास जी महाराज, सन्तदास जी महाराज के साथ ही काशी के अनेक सन्त और बटुक के नेतृत्व में एक पुण्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
15 अगस्त को राज्यमंत्री धीरज जी के जन्मोत्सव पर ‘‘अभिमंत्रित रूद्राक्ष वितरण कार्यक्रम’’ बारह देवरा जहाजपुर में स्थानीय पुजारी गुड्डू महाराज ने करवाई। पूजा अर्चना और महारुद्राभिषेक, उसके बाद महादेव को सवा लाख रुद्राक्ष अपर्ण किये गये अधिकमास की ग्यारस को ‘‘साधु सन्त-महात्माओं’’ और राज्यमंत्री धर्मवीर धीरज गुर्जर ने देवाधिदेव महादेव काशी विश्वनाथ को स्पर्शीत अभिमंत्रित सिद्ध रुद्राक्ष की पूजा-अर्चना की, जो कि सवा लाख की संख्या में है, जन कल्याण और सबके घर में धन-धान्य और मंगल की कामना के साथ महादेव के प्रसाद के रूप में वितरित किए गए। स्थानीय कांग्रेस पूर्व विधायक अजय राय, पूर्व सांसद राजेश मिश्रा और महानगर अध्यक्ष राघवेन्द्र चौबे सहित जनप्रतिनिधि भी इसमें शामिल हुए। स्थानीय पुजारी ने बताया की उन्होंने पिछले कई वर्षों में पहली बार देखा ऐसा अभूतपूर्व अभिषेक देखा जिसमें स्वयं काशी विश्वनाथ को अर्पण हुए हो सवा लाख रुद्राक्ष। 15 अगस्त से 27 अगस्त तक होगा रूद्राक्ष वितरण, सहस्रघट का आयोजन, भोलेनाथ को छप्पनभोग और भक्तों के लिये विशाल भण्डारा को भी आयोजन होगा। आयोजकों के अनुसार 15 अगस्त 2023 मंगलवार ‘‘जहाजपुर – बारह देवरा’’ 21 अगस्त 2023, सोमवार ‘‘कोटडी चारभुजा मंदिर में विराजमान सर्वेश्वर महादेव’’, 23 अगस्त 2023, बुधवार ‘‘गाडोली महादेव’’ – गाडोली, 25 अगस्त 2023, शुक्रवार‘‘नालेश्वर महादेव’’ – बेरी-नाराणा 27 अगस्त 2023, रविवार ‘‘धौडेश्वर महादेव’’ धौड पर अनेक कार्यक्रम होंगे। श्ह जानकारी मीडिया प्रभारी तेजमल सैनी ने दी।