पूर्व कैबिनेट मंत्री गोप की मेहनत लाई रंग, सपा प्रत्याशी की जीत
- सिरौली गौसपुर ब्लाक में सपा प्रत्याशी रेनू वर्मा निर्विरोध निर्वाचित
लखनऊ। बाराबंकी में सपा के जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद की अध्यक्षता में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व प्रदेश महासचिव अरविंद कुमार सिंह गोप के प्रयास से सिरौली गौसपुर ब्लाक में सपा ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रेनू वर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुई है। भारतीय जनता पार्टी के ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी सपना चौहान ने पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद गोप के अनुरोध पर अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है और समाजवादी पार्टी में अपनी आस्था रखते हुए सपा के राष्टï्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व मंत्री अरविंद गोप ने कहा कि रेनू वर्मा के निर्विरोध निर्वाचित होने से हम सबके नेता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व बेनी प्रसाद वर्मा को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी। इस मौके पर मुख्य रूप से मौजूद लोगों में पूर्व विधायक राम गोपाल रावत, रामनाथ मौर्य, अजय वर्मा बबलू, हशमत अली गुड्ïडू, प्रीतम सिंह वर्मा, प्रमुख ज्ञानू सिंह, सत्यनाम चौहान, जीशान असलम, मौलाना असलम, पारस चौहान, जय सिंह यादव, अमित आजाद, अवधेश सिंह आदि तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।