बॉलीवुड में कनेक्शन से ज्यादा टैलेंट को तवज्जो देते हैं रोहित राज
फिल्म मिस्ट्री ऑफ द टैटू शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज कर दी गई है। इस थ्रिलर फिल्म में रोहित राज लीड रोल प्ले कर रहे हैं। खास बात ये है कि मिस्ट्री ऑफ द टैटू के साथ एक्टर बॉलीवुड में डेब्यू भी कर रहे हैं।
रोहित राज बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। उन्होंने अपनी इस खुशी को जागरण डॉट कॉम के साथ भी शेयर किया। एक्सक्लूसिव बातचीत में एक्टर ने डेब्यू फिल्म, स्ट्रगल से लेकर बॉलीवुड तक कई इंटरेस्टिंग टॉपिक पर चर्चा की। रोहित राज को अपनी पहली ही फिल्म में कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। मिस्ट्री ऑफ द टैटू में रोहित के साथ अमीषा पटेल, अर्जुन रामपाल और डेजी शाह जैसे एक्टर्स अहम किरदारों में हैं। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि मैंने बहुत शुरू में ही तय कर लिया था कि मुझे एक्टर ही बनना है, लेकिन आप जहां पहुंचना चाहते हैं वहां तक पहुंचने के लिए एजुकेटेड होना भी जरूरी और फायदेमंद होता है। यही मेरी सोच है और मेरे परिवार की भी। मुझे नहीं लगता कि ये मुश्किल चीज है, बल्कि आपको इस दौरान बहुत कुछ सीखने को मिलता है। रोहित राज को अपनी पहली ही फिल्म में कई बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। मिस्ट्री ऑफ द टैटू में रोहित के साथ अमीषा पटेल, अर्जुन रामपाल और डेजी शाह जैसे एक्टर्स अहम किरदारों में हैं। उन्होंने बताया कि मैंने लगातार कई सारे ऑडिशन दिए। जब भी मैं कोई ऑडिशन देता था तो फिर पीछे मुडक़र उसके बारे में नहीं सोचता था। बस आगे क्या है इस पर फोकस करता था। मुझे किन नए लोगों से मिलने की जरूरत है यही सोचता था। इस दौरान मेरी मुलाकात उन लोगों से हुई, जो मिस्ट्री ऑफ द टैटू के लिए ऑडिशन कर रहे थे। इस फिल्म के लिए मैंने 6 महीने तक स्क्रीन टेस्ट दिया और अंत में मुझे ये रोल मिल गया, तो मैं बहुत खुश हूं।