विकास दुबे के नाम पर कानपुर आईजी को जान से मारने की धमकी

कानपुर। बिकरू कांड को एक साल पूरे हो गए। इस वारदात के एक साल पूरे होने के बाद विकास दुबे के नाम पर बने सोशल मीडिया अकाउंट से आईजी मोहित अग्रवाल को मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। फेसबुक पर जिस अकाउंट से पोस्ट किया गया है, उसमें आरोपित का निवास अछल्दा लिखा है, जबकि आईडी विकास दुबे के नाम से बनी हुई है। औरैया के अछल्दा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई है। औरैया पुलिस जिस शख्स से पूछताछ कर रही है, उसका नाम राहुल सोनी है। बताया जा रहा है कि वह अछल्दा क्षेत्र का रहने वाला है। बता दें कि इंटरनेट मीडिया पर अभद्र भाषा के साथ आईजी मोहित अग्रवाल को जान से मारने की धमकी दिए जाने की पोस्ट वायरल हुई। इसके अलावा आईजी को मारने वाले व्यक्क् िको पांच लाख रुपए इनाम दिए जाने की पोस्ट भी आरोपित की ओर डाली गई। उसने खाकी से परेशान हो रहे व्यक्तियों को असलहा भी दिए जाने की बात कही है। बताया जा रहा है कि इसकी मेल आईडी से ही विकास दुबे के नाम से फेसबुक आईडी बनाई गई है। इस आईडी पर हथियारों की काफी तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं। पुलिस राहुल सोनी से पूछताछ करके मामले के तह में जाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि युवक ने अकाउंट को फर्जी बताया है। पूछताछ में उसने बताया कि जिस पोस्ट पर धमकी दी गई है, वह अकाउंट उसका नहीं है।

Related Articles

Back to top button