चंदा चोरों को जेल में डालकर रामभक्तों से माफी मांगे भाजपा: संजय
- आप नेता ने बीजेपी पर साधा निशाना और लगाए कई गंभीर आरोप
- सांसद संजय सिंह बोले- राम मंदिर की जमीन को तो बख्श दें भाजपाई
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद व यूपी प्रभारी संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने राम मंदिर जमीन विवाद के मामले में केंद्र व राज्य सरकार को घेरते हुए कहा भाजपा को करोड़ों रामभक्तों से माफी मांगनी चाहिए। सरकार को इन चंदा चोरों को जेल में डालना चाहिए। तभी जमीन की बंदरबांट रूक पाएगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह अयोध्या में राम मंदिर के नाम पर जमीन में घोटाला किया गया, वह शर्मनाक है। उन्होंने अपील की कि राम मंदिर की जमीन को तो बख्श दिया जाए। संजय सिंह ने कहा राममंदिर निर्माण के लिए चलाए गए आंदोलन में संघर्ष करने वाले साधू-संतों, करोड़ों रामभक्त और आम आदमी पार्टी के जिम्मे यदि मंदिर निर्माण का काम होता तो पिछले डेढ़ सालों में काफी हद तक मंदिर बन चुका होता, लेकिन जिनका दिमाग चंदाचोरी में लगा है वह मंदिर का निर्माण कैसे कराएंगे। अब जब आम आदमी पार्टी सवाल पूछ रही है तो कह रहे हैं कि आप नेतागिरी कर रहे हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या मुख्य पुजारी सत्येंद्र दासजी, हनुमान गढ़ी के मुख्य पुजारी महंत राजू दास, निर्वाणी अनी अखाड़े के महंत धर्मदास जी और जगद्ïगुरु शंकराचार्य जी भी राजनीति कर रहे हैं। सभी कह रहे है कि जांच होनी चाहिए और प्रभु श्रीराम का मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए। इसके अलावा भ्रष्ट लोगों को जेल भेजकर इनसे पैसा वसूलना चाहिए। साथ ही इनके बचाव में खड़ी भाजपा को पूरे देश व विदेश के करोड़ों हिन्दुओं व रामभक्तों से हाथ जोड़कर माफी मांगनी चाहिए। संजय सिंह की पीसी में आप महिला विंग की यूपी अध्यक्ष नीलम यादव व प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी भी मौजूद थे। बता दें कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट पर जमीन खरीद में लगे घोटाले का आरोप लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। एक दिन पहले ही राम मंदिर के पूर्व पक्षकार महंत धर्मदास ने ट्रस्ट पर भगवान की संपत्ति का बंदरबांट करने का आरोप लगाया है।
संत समाज ने भी उठाए हैं सवाल राम मंदिर जमीन खरीद में हुई बंदरबांट
- ट्रस्ट ने करोड़ों लोगों की आस्था के साथ किया है खिलवाड़, जवाब तो देना ही होगा
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। यह एक लीगल ट्रस्ट है जो सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बना है। राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का बोर्ड प्रस्ताव पारित करता है। इस खेल में बोर्ड की तरफ से एक/दो लोगों को जमीन खरीद के लिए अधिकृत किया गया होगा और अधिकारी चतुराई से बाहर हो लिए होंगे, शायद उन्हें पता रहा होगा कि यह खेल होने वाला है। जमीन मामले में स्थानीय प्रशासन बाहर नहीं हो सकता। अगर इसमें धोखाधड़ी हुई है तो यह बहुत ही शर्मनाक है क्योंकि यह करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है। ऐसे में इस मामले में जांच होनी चाहिए। ये बात निकलकर सामने आई पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह, वरिष्ठï पत्रकार अशोक बानखेड़े, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी व 4पीएम के संपादक संजय शर्मा के साथ एक लंबी परिचर्चा में।
परिचर्चा में अशोक बानखेड़े ने कहा राम मंदिर के निर्माण का फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया है। कोर्ट के आदेश पर पीएमओ ने ट्रस्ट बनाया है। सवाल ट्रस्ट पर उठ रहे हैं, ऐसे में भाजपा क्यों बिफर रही है? ट्रस्ट खरीदी गई जमीन को जस्टीफाई तक नहीं कर पा रहा है। यदि सवाल उठ रहे है तो जवाब तो देना होगा क्योंकि यह करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है। सूर्य प्रताप सिंह ने कहा मैं स्वयं फैजाबाद (अब अयोध्या) में कमिश्नर रहा हूं। जहां तक मुझे जानकारी है कि अयोध्या के अन्दर एक भी इंच प्राइवेट जमीन नहीं है। सारी जमीनें सरकार/नजूल की हैं। ऐसे में इस जमीन की शुरू से जांच होनी चाहिए। वैभव माहेश्वरी कहते हैं न कि किसी कपड़े का एक सही धागा खोलने की देर है और सारा कपड़ा उधड़ जाता है। बात है कागज लाने वालों की तो यह वही लोग है जो चाहते हैं कि राममंदिर निर्माण की नींव में भ्रष्टाचार न हो। अगर कोई राम के नाम पर धोखाधड़ी करे तो इस पर आवाज न उठाना ही गुनाह है।
नदियों का जलस्तर बढ़ा बस्तियों में घुसा पानी
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अब मानसून सक्रिय हो गया है। बीते तीन दिन से प्रदेश में बरसात जारी है। समूचा उत्तर प्रदेश बादलों की आगोश में है। पहाड़ों में भी बरसात के बाद प्रदेश की नदियों का जलस्तर काफी बढ़ रहा है। प्रदेश में नदियों के किनारे वाले क्षेत्रों को भी खाली करने का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तर प्रदेश में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण मौसम काफी खुशगवार हो गया है और किसानों के चेहरे भी खिल गए हैं। इसी बीच बारिश के कारण राजधानी लखनऊ सहित कई शहरों में जगह-जगह जलभराव की स्थिति भी बन गई है। साथ ही प्रदेश में नदियां भी उफान पर हैं।
लखनऊ में बरसात का दौर जारी
राजधानी लखनऊ और आसपास क्षेत्रों में दो दिन से बारिश की झड़ी लगी है। कभी तेज तो कभी हल्की बरसात तो कभी रिमझिम फुहारों को सिलसिला जारी है। इससे साफ लग रहा है कि मानसून सक्रिय हो चुका है। मौसम सुहाना होने से हवाएं और राहत देने वाली हैं। फिलहाल शहर में बीते दो दिनों से हो रही बारिश ने शहर को सराबोर कर दिया और सड़कें पानी से भर चुकी हैं।
पुलिस जीप की टक्कर से दंपति की मौत, तीन सिपाही घायल
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। शिकोहाबाद मार्ग पर पुलिस की जीप की टक्कर लगने से बाइक सवार पति-पत्नी और उनके पुत्र की मौत हो गई। हादसे में जीप पलटने से तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा थाना रिजोर क्षेत्र में गांव निधौली खुर्द के समीप हुआ है। देर रात को पुलिस टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस की जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। इसके बाद जीप अनियंत्रित हो खाई में गिर गई। टक्कर लगने से बाइक पर सवार 12 वर्षीय बालक सहित दंपती की मौत हो गई। मृतकों की पहचान थाना पिलुआ क्षेत्र के गांव पुठिया निवासी अमित, उनकी पत्नी मनीषा और पुत्र दिव्यांश के रूप में हुई है। एसएसपी उदय शंकर सिंह का कहना है कि बाइक अनियंत्रित होकर जीप से टकरा गई थी। इसके बाद जीप अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
25 से फिर दौड़ेंगी पैसेंजर ट्रेनें
4पीएम न्यूज नेटवर्क. लखनऊ। रेलवे अपनी कई महत्वपूर्ण पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन 25 जून से मैलानी सहित कई रूटों की पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत करेगा। इन ट्रेनों में अनारक्षित टिकट लेकर यात्री सफर कर सकेंगे। वहीं पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने से पहले रेलवे लखनऊ जंक्शन सहित कई स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर की शुरुआत करेगा। जहां यात्री टिकट खरीद सकेंगे। कोरोना के कारण रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था।