भ्रष्ट तरीके से उगे धनबल को जनहित से करेंगे दूर: मायावती
- बोलीं- चुनावी बॉण्ड पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला अहम
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एव पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि रक्षा सौदों आदि में भ्रष्टाचार के बाद चर्चित गुप्त चुनावी बाण्ड से उगे धनबल द्वारा देश की राजनीति एवं चुनाव को भी जनहित व जनमत से दूर करने की प्रक्रिया के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट का ताजा फैसला महत्वपूर्ण है। लेकिन संविधान व लोकतंत्र की रक्षा के लिए सतत प्रयास जरूरी है। एक्स पर जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि जहां सहारा, वहां इशारा’, से बचने के लिए बसपा बड़े पूंजीपतियों व धन्नासेठों के धनबल से दूर है।
जिस कारण यूपी में चार बार बनी सरकार में जनहित, जनकल्याण तथा गरीबी व पिछड़ेपन को दूर करने के लिए ऐतिहासिक पहल किए, जबकि दूसरी पार्टियां अधिकतर स्वार्थ में ही लगी हैं। देश में अब लोकसभा के लिए हो रहे आमचुनाव में जन व देशहित में इन बातों का खास महत्व है। तभी बहुजन हितैषी सरकार देश में बनकर लोगों को जानलेवा महंगाई, बढ़ती गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन के लाचार जीवन से मुक्ति मिल पाएगी, वरना गरीबों की गरीबी व अमीरों की अमीरी लगातार बढ़ती जाएगी।