लखनऊ सुपर जायंट्स ने लगाई जीत की हैट्रिक
स्टोइनिस और ठाकुर चमके, गुजरात टाइटंस को 33 रनों से रौंदा
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने आल राउंडर मार्कस स्टोइनिस (58 रन) के अर्धशतक के बाद यश ठाकुर (30 रन देकर पांच विकेट) और अन्य गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स को 33 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
एलएसजी ने स्टोइनिस के अर्धशतक के बाद निकोलस पूरन की नाबाद 32 रन की पारी से पांच विकेट पर 163 रन का स्कोर बनाकर गेंदबाजों की बदौलत इस छोटे से लक्ष्य का बचाव भी किया। गुजरात टाइटन्स ने शुभमन गिल (19 रन) और साई सुदर्शन (31 रन) के बीच पहले विकेट के लिए 54 रन जोडक़र अच्छी शुरूआत करायी लेकिन लगातार विकेट गंवाने से टीम 18.5 ओवर में 130 रन पर सिमट गयी। इन दोनों के अलावा राहुल तेवतिया ने 30 रन बनाये। एलएसजी के लिए यश ठाकुर ने 3.5 ओवर में एक मेडन से 30 रन देकर पांच विकेट अपने नाम किये जबकि क्रुणाल पंड्या ने चार ओवर में महज 11 रन देकर तीन विकेट झटके। यश ठाकुर ने अपने दो ओवरों में दो दो विकेट चटकाये। रवि बिश्नोई ने दो ओवर में आठ रन देकर अपनी ही गेंद पर एक शानदार कैच लपककर एक विकेट हासिल किया।
गुजरात टाइटन्स ने गिल ओर सुदर्शन की बदौलत पावरप्ले में तेजी से बल्लेबाजी की। लेकिन छठे ओवर की अंतिम गेंद पर गिल (19 रन) का विकेट गंवा दिया जिन्हें यश ठाकुर ने बोल्ड किया।
छह ओवर बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 54 रन था। मोहित शर्मा की जगह ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी के तौर पर उतरे केन विलियमसन पांच गेंद खेलने के बाद एक रन बनाकर आउट हुए। रवि बिश्नोई ने अपने पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर विलियमसन का शानदार कैच लपककर गुजरात टाइटन्स को दूसरा झटका दिया।
मुंबई ने चखा जीत का स्वाद, दिल्ली फिर हारी
दिल्ली कैपिटल्स को रविवार को मुंबई इंडियंस के हाथों हाई स्कोरिंग मैच में 29 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी। वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए आईपीएल 2024 के 20वें मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 234 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन बना सकी। दिल्ली कैपिटल्स को टूर्नामेंट में भले ही चौथी शिकस्त सहनी पड़ी हो, लेकिन मुंबई के खिलाफ उसे अपना एक स्टार खिलाड़ी मिला, जिसने बाजी पलटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर ट्रिस्टन स्टब्स ने दिल्ली के लिए नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने उतरे और मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।