पुर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कानपुर पहुंचकर मनीष गुप्ता के परिवार से मुलाकात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया

सुष्मिता मिश्रा 

गोरखपुर में पुलिस की निर्मम पिटाई से मरने वाले कानपुर के प्रापर्टी डीलर मनीष गुप्ता के परिजनों से सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुलाकात की अखिलेश ने उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिया। अखिलेश यादव से पहले यहां तमाम सपा नेता मौके पर जुट गए थे। कानपुर के प्रापर्टी डीलर के आवास पर काफी जमावड़ा लग गया था और इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी थी। बता दें कि इससे पहले सपा नेताओं ने बुधवार को मुआवजे और हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया था। अब खुद सपा अध्यक्ष अखिलेश यहां आए हैं, और इससे पहले सपा नेता पीड़ित परिवार के घर पहुंचने शुरू हो गए थे। वहीं सपा की चार सदस्यीय टीम ने 11 बजे पीड़ित परिवार से मुलाकात भी की थी और घटना की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को दी थी।

इससे पहले सपा अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा था- गोरखपुर में पुलिस की बर्बरता ने एक युवा व्यापारी की जान ले ली, ये बहुत ही दुखद और निंदनीय है। उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने एनकाउंटर की जिस हिंसक संस्कृति को जन्म दिया है, ये उसी का दुष्परिणाम है।जो लोग इस हत्यामें शामिल हैं। उनके ऊपर मुक़दमा चले और उत्तर प्रदेश को हिंसा में धकेलने वाले इस्तीफा दें।

जिसके बाद गुरूवार तड़के सुबह 4 बजे बर्रा 3 स्थित गुरुवार तड़के जनता नगर स्थित आवास से मनीष को गमगीन माहौल में विदाई दी गई। इस दौरान मनीष के परिजन और रिश्तेदार मौजूद रहे. तड़के सुबह तकरीबन पांच बजे आसपास शव यात्रा भैरव घाट के लिए प्रस्थान हुई, इस शव यात्रा में डीसीपी साउथ रवीना त्यागी समेत कई थानों की फोर्स भी मौजूद रही। शव वाहन में मनीष के शव के साथ पिता भी मौजूद थे। उनके शव वाहन से उतरते ही डीसीपी साउथ रवीना त्यागी ने हाथ जोड़कर उनका ढ़ांढ़स बंधाया।

Related Articles

Back to top button