छिलके और पत्ते भी औषधीय गुणों से भरपूर
health
नार के फल से सभी लोग परिचित है। अनार के फायदे व अनार के उपयोग भी ढेर सारे जानते ही होंगे। अनार हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद फल होता है लेकिन अनार के पत्ते के फायदे भी हमें बहुत सी समस्याओं से बचा सकते हैं। अनार के पौधे का वैज्ञानिक नाम पुनिका ग्रेनटम है जो स्वादिष्ट और औषधीय फलों के लिए जाना जाता है। इस पौधे के पत्ते छोटे और चिकने होते हैं, जिनमें औषधीय गुण भी होते हैं। अनार के पौधे से प्राप्त हर अंग का औषधीय उपयोग किया जा सकता है। चाहे वह अनार के पत्ते हो, फूल हों, फल हो, छिलके या छाल आदि। अनार के पत्तों का उपयोग पीलिया उपचार, दस्त का इलाज करने, पेट का दर्द, अनिद्रा आदि के इलाज में होता है। बुजुर्ग बताते हैं कि अनार खाने से रक्त भी बढ़ता है। शरीर में खून की कमी को अनार पूरा करता है इसलिए भी अनार का सेवर करें। तो आइए जानते हैं अनार खाने के लाभ।