चार जिलों को लखनऊ यूनिवर्सिटी से जोडऩे की तैयारी
Education
हरदोई, रायबरेली, लखीमपुर और सीतापुर जिले जुड़ेंगे
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने लखनऊ विश्वविद्यालय से चार जिलों रायबरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी व सीतापुर जिले के सारे महाविद्यालयों को संबंद्ध करने का निर्णय लिया है। उच्च शिक्षा से जुड़े इस प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी गई।
इसके तहत इन जिलों के महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार में शामिल हो गए हैं। इससे लखनऊ यूनिवर्सिटी आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर होगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी लखनऊ के क्षेत्राधिकार में लखनऊ मण्डल के जिलों को सम्मिलित किये जाने के फलस्वरूप भौतिक दूरी में कमी आयेगी, जिससे छात्र-छात्राओं एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों तथा यूनिवर्सिटी से सम्बन्धित प्रशासनिक निस्तारण में सुगमता होगी। सरकार ने इससे संबंधित विधेयक के मसौदे को मंजूरी दे दी।