प्रदेश के आठ जिलों ने बिगाड़ी कोरोना की चाल, डरा रहा मौतों का आंकड़ा
लापरवाही से बढ़ा संक्रमण, आठ जिलों में 1140 लोग कोरोना से गंवा चुके हैं जान
लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, बनारस, गोरखपुर में तेजी से बढ़ रहे मरीज
लखनऊ में २१5 व कानपुर में 317 ने गंवाई जान
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से आठ जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, बनारस, बरेली, गोरखपुर और झांसी जैसे शहरों को कोरोना ने पूरी तरह जकड़ रखा है। इन आठ जिलों में 1140 से अधिक लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। राजधानी लखनऊ में 215 व कानपुर में 317 लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की माने तो लापरवाही के चलते सबसे ज्यादा मौतों का आंकड़ा इन्हीं आठ जिलों से हैं।
इन जिलों में मौतें अधिक होने का कारण लोगों की लापरवाही है क्योंकि लोग न तो मास्क लगाते हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं। बीते शनिवार-रविवार को लखनऊ में 1490 नए रोगी मिले तो वहीं कानपुर में 700 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। गोरखपुर में 24 घंटे में 385, लखनऊ में 814 व कानपुर में 395 संक्रमित मिले हैं। बीते 48 घंटे में लखनऊ में मरने वालों की संख्या 26 रहीं। मेरठ में 125, आगरा 105, वाराणसी में 122, बरेली में 95, झांसी-गोरखपुर में 85-85 मौतें हो चुकी हैं। यूपी में एक लाख 54 हजार से ज्यादा सक्रिय केस है। प्रदेश में अब तक एक लाख से ज्यादा रोगी ठीक हो चुके हैं। विभाग के अनुसार करीब 65 फीसदी मरीज स्वस्थ हुए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस 51637 है। वहीं 2460 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। प्रदेश में 1.51 लाख से अधिक बेड मौजूद है। वहीं प्रदेशभर में 70 हजार से ज्यादा टीमें घर-घर कोरोना सर्वे कर रही है। साथ ही लोगों को जागरूकता का पाठ भी पढ़ा रही है।
लखनऊ में 7723 व कानपुर में 4350 एक्टिव केस
इस समय सबसे ज्यादा एक्टिव केस लखनऊ में 7723 हैं और दूसरे नंबर पर 4350 केस कानपुर में हैं। वहीं तीसरे नंबर पर गोरखपुर में 2500, चौथे नंबर पर 2348 संक्रमित वाराणसी में और पांचवे नंबर पर 2290 प्रयागराज में एक्टिव केस हैं। आंकड़ों पर अगर गौर करें तो लखनऊ, कानपुर, मेरठ, आगरा, बनारस, बरेली, झांसी व गोरखपुर जैसे जिलों में मौतें ज्यादा हुई हैं। अभी तक प्रदेशभर में 3800346 लोगों की जांच कराई जा चुकी हैं। लखनऊ में बीते 15 दिनों से 400 से लेकर 800 मरीज प्रतिदिन संक्रमित मिल रहे हैं जबकि कानपुर में यह आंकड़ा 200 से ऊपर का है।
यूपी में संक्रमण दर 4.8 फीसदी
वर्तमान में यूपी में संक्रमण दर 4.8 फीसदी है। 1 अगस्त से लेकर 14 अगस्त तक जांचें नमूनों में 4.8 प्रतिशत संक्रमित पाए गए हैं। जुलाई तक यह 3.9 फीसदी थी। अगस्त से एक लाख नमूने रोज जांचे जा रहे हैं और जांच में काफी तेजी आई है। इसी वजह से संक्रमण दर बढ गई है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के अनुसार जिन जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट कम पाया गया है, उनमें हाथरस, बागपत, महोबा, कासगंज व बुलंदशहर शामिल हैं। वहीं लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, महराजगंज व देवरिया में सबसे ज्यादा संक्रमण दर है।
अस्पतालों में दोगुना करें बेड : योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए लखनऊ-कानपुर सहित प्रभावित जिलों में लेवल-2 और 3 के अस्पतालों में आईसीयू तथा एचडीयू बेड की संख्या दोगुनी करने के निर्देश दिए हैं। योगी ने कहा कि संक्रमित को तुरंत इलाज मिले। एंबुलेंस सहित हरसंभव सहायता मिले। अस्पतालों में डॉक्टर भी लापरवाही न बरतें। मरीजों की जान बचाने के लिए यह सरकार पूरी तरह प्रतिबद्घ है।
कोरोना मीटर
प्रदेश लखनऊ कानपुर
नए मामले 4454 814 395
कुल मामले 154515 17743 10300
कुल मौतें 2460 215 317
एक्टिव केस 51637 7723 4350
डिस्चार्ज 100500 9784 5610
कुल टेस्ट 38 लाख 245820 85000