आज मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा मुकाबला
भारत में क्रिकेट का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इस समय IPL में सिर्फ भारत के ही नहीं दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं।
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क: भारत में क्रिकेट का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। इस समय IPL में सिर्फ भारत के ही नहीं दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर्स हिस्सा लेते हैं। ऐसे में आईपीएल कराने का अहम उद्देश्य भारतीय क्रिकेट को बढ़ावा देना है, साथ ही भारतीय क्रिकेटरों को अन्य देशों के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका देना है। आईपीएल 2024 में आज (22 अप्रैल, सोमवार) 38वां मैच मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉल्स के बीच खेला जाएगा। जयपुर में खेला जाने वाला यह मैच मुंबई इंडिंयस के लिए काफी अहम होगा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर मौजूद है।
ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम राजस्थान के खिलाफ जीत हासिल कर खुद की स्थिति में सुधार लाना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स 7 मैचों में 6 जीत हासिल कर टेबल टॉपर बनी हुई है। आपकी जानकरी के लिए बता दें कि मुंबई के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में राजस्थान जीत हासिल कर खुद को पॉइंट्स टेबल में अव्वल नंबर पर बरकरार रखना चाहेगी। ऐसे में आज दोनी ही टीमें मुकाबले में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी।
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
- रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर),
- सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान),
- टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी,
- गेराल्ड कोएत्जी, श्रेयस गोपाल, जसप्रित बुमराह।
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर,
- संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर),
- रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर,
- रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान,
- कुलदीप सेन/संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।