शुभम सोती फाउंडेशन ने सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को किया जागरूक

ट्रैफिक वॉरियर वीक का दस दिन बाद समापन

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। शुभम सोती फाउंडेशन द्वारा चलाए गए ट्रैफिक वॉरियर वीक का समापन 1090 चौराहे पर हो गया। वीक के समापन समारोह की मुख्य अतिथि डीसीपी लखनऊ चारू निगम रहीं। उन्होंने शुभम सोती फाउंडेशन की सराहना करते हुए ट्रैफिक कर्मियों को प्रशस्ति पत्र, फूल एवं वर्तमान वैश्विक महामारी से लडऩे हेतु फेस मास्क एवं फेस शील्ड प्रदान किए।
फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष सोती ने बताया कि शुभम सोती फाउंडेशन एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी के संयुक्त तत्वावधान में 15 जुलाई को ट्रैफिक वॉरियर वीक का शुभारंभ किया गया था। इस वीक में फाउंडेशन एवं लखनऊ स्मार्ट सिटी के अधिकारी व एआरटीओ सिद्धार्थ यादव ने ऑनलाइन सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया। इसके अलावा वीक को फाउंडेशन के फेसबुक पेज एवं अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से भी चलाया गया। ऑनलाइन संचालन फाउंडेशन के अनवारुल अब्बासी और अवधेश चौहान ने किया। समापन समारोह में लखनऊ स्मार्ट सिटी के जनरल मैनेजर महेश कुमार वर्मा,अनुज अवस्थी, आईटी एक्सपर्ट सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button