अशोक गहलोत के दावे से बीजेपी में खलबली, सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना है राम मंदिर!

4PM न्यूज़ नेटवर्क: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे है… चुनाव को लेकर सभी चौक चौराहों पर राजनीति की बातें हो रही है… लोग सरकार के कामों को लेकर बता कर रहे है… और सरकार अपने वादों पर कहां-कहां फेल हुए है… समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा हो रही है… इस बीच रोज सरकार बन रही है… रोज सरकार गिर रही है… राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म है…. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है… सभी दल जनता को रिझाने के लिए रोज नए-नए वादे कर रहे है… इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत के दावे से पीएम मोदी समेत बीजेपी की धड़कने बढ़ गई है… और बीजेपी खेमें में खलबली मच गई है… बता दें देश की राजनीति बहुत निचले स्तर पर पहुंच चुकी है… और देश के मुखिया मोदी इस तरह की बय़ानवाजी कर रहे है… जिसका कभी भी किसी देश के मुखिया से इस तरह की बयानवाजी की उम्मीद नहीं की जा सकती है.,… पीएम मोदी अपने पद की मर्यादा को भुल चुके है… जिसको लेकर विपक्ष उनके बयानों को लेकर लगातार सवाल भी उठाता रहा है…

बता दें देश की राजनीति इतनी गंदी हो गई है… कि मोदी की पूरी दुनिया में फजीहत हो रही है… देश की जनता भी मोदी की एक्टिंग को पूरी तरह समझ चुकी है… जिसके चलते अब पीएम मोदी के बयानबाजी का देश की जनता के ऊपर कोई असर नहीं पड़ रहा है… और देश की जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है… वहीं हो रही कम वोटिंग को देखते हुए पीएम मोदी घबराए हुए हैं… और उनकी रात की नींद गायब हो चुकी है… और हार की चिंता उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है…. इस बीच अशोक गहलोत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है…. ये मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना है…. अगर सरकार भाजपा की नहीं होती… और कांग्रेस की सरकार होती तब भी मंदिर बनता…. ये (भाजपा) भ्रम फैला रहे हैं…. अब उनके भ्रम में कोई आने वाला नहीं है….

आपको बता दें कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को बीजेपी का निजी इवेंट बताकर न्योता ठुकराने के कारण कांग्रेस आलोचना के केंद्र में आ गई थी… और कांग्रेस बार-बार यह कह रही है कि राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बना है…. वहीं, अब राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया है कि अगर केंद्र में एनडीए नहीं बल्कि यूपीए की सरकार भी होती तो भी राम मंदिर बन जाता…. अशोक गहलोत ने इसके पीछे एक बड़ी वजह बताई है…. और अशोक गहलोत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी राम मंदिर को लेकर लोगों में भ्रम फैला रहे हैं…. और वह चुनाव जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं…. वहीं बीजेपी के आरोपों का जवाब देते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के आने पर राम मंदिर को कोई खतरा नहीं होगा….बता दें पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के सभी आरोपों का खंडन किया… और कहा कि राम मंदिर को कोई खतरा नहीं है…. राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बना है… औऱ इनको भ्रम है…. अगर सरकार एनडीए की नहीं होती और यूपीए की होती…. बीजेपी की नहीं होती कांग्रेस की होती…. तो भी मंदिर बनता… क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश है… वे भ्रम फैला रहे हैं…. उनके भ्रम में कोई आने वाला नहीं है…. मोदी जी असत्य बोलते हैं…. जनता समझ चुकी है कि चुनाव जीतने के लिए पीएम मोदी किसी भी हद तक जा सकते हैं….

राजस्थान की 25 सीटों पर दो चरणों के तहत 19 अप्रैल और 26 अप्रैल को मतदान कराया गया है… वहीं राजस्थान में मतदान संपन्न होने के बाद बीजेपी…. और कांग्रेस के राजस्थान के नेता अब दूसरे प्रदेशों में अपनी पार्टी के नेताओं के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं…. इसी क्रम में अशोक गहलोत इन दिनों उत्तर प्रदेश का दौरा कर रहे हैं…. और कांग्रेस के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं…. और जनता को अपने घोषणा पत्र की जानकारी दे रहे है… और बीजेपी के सभी झूठ का पर्दाफाश कर रहें हैं… जिसको देखते हुए बीजेपी घबराई हुई है… और बीजेपी के सभी नेताओं के पास जनता के लिए कोई मुद्दा नहीं है… सभी नेता सिर्फ राममंदिर और ध्रुवीकरण की राजनीति करने में जुटे हुए हैं… और आज तक किसी भी मंच से किसी भी बीजेपी के उम्मीदवार ने अपने एजेंडे को जनता से नहीं बताया है… और किसी भी नेता ने यह नहीं बताया है… कि मैं अगर संसद पहुंचा तो लोगों के हित के लिए कौन से काम करूंगा… सभी नेता सिर्फ कांग्रेस और मंदिर- मस्जिद करने में जुटे हुए हैं…. आपको बता दें कि अशोक गहलोत ने आगे पीएम मोदी को घरते हुए कहा कि ED, आयकर विभाग, CBI देश में राज कर रहे हैं… सरकारें गिरा रहे हैं….. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक में हॉर्स ट्रेडिंग करके चुनी हुई सरकारें गिराई…. ये राजनीतिक गुंडागर्दी है….. कांग्रेस के अकाउंट बंद कर दिए…. 2 मुख्यमंत्रियों को जेल में बंद कर दिया…. लोगों के दिमाग में आ गया है कि… अगर मोदी भारी बहुमत से जीत जाएंगे तो पता नहीं आगे चुनाव होंगे या नहीं होंगे…

बता दें कि इस समय देश की राजनीति गर्त में जाती दिखाई दे रही है… और राजनीति में अभी तक जो नहीं हुआ है… वह सब हो रहा है…. आपको बता दें कि चुनाव आयोग भी इन सभी मुद्दों पर पूरी तरह से चुप है… जबकि चुनाव आयोग की गाइडलाइन में साफ-साफ लिखा है… कि कोई भी राजनीतिक दल चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी देवी-देवता, धर्म, जाति, मजहब के नाम पर जनता से वोट नहीं मांग सकता है… नहीं ही जनता को किसी प्रकार का कोई प्रलोभन दे सकता है… लेकिन बीजेपी इन सभी नियमों को ताख पर रखकर वहीं सब काम कर रही है… और जनता को भड़काने का काम कर रही है… बावजूद इसके चुनाव आयोग सब कुछ देखते हुए भी बिल्कुल चुप है… जिसको देखकर ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग भी बीजेपी के लिए सही काम कर रहा है… और बीजेपी जितना कहती है… उतना ही चुनाव आयोग करता है… वहीं बीजेपी के इस ध्रुवीकरण की राजनीति का क्या परिणाम निकलकर सामने आता है… यह तो आने वाला चार जून तय करेगा…

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button