बिहार में इंसान की जान की कोई कीमत नहीं: तेजस्वी

डबल इंजन सरकार के बनावटी मंगलराज से डरे लोग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने सिलसिलेवार ढंग से वारदातों का जिक्र करते हुए एनडीए सरकार को घेरने की कोशिश की है। तेजस्वी ने लिखा कि बिहार में डबल इंजन सरकार के बनावटी मंगलराज में चंद घंटों की डरावनी झलकियाँ। बिहार में इंसान की जान की कोई क़ीमत नहीं। जब चाहे जहां चाहे सरकारी अपराधी किसी को भी गोली मार रहे है। मुख्यमंत्री सहित सरकार को सत्ता संरक्षित आपराधिक घटनाओं पर कोई लेना-देना नहीं।
तेजस्वी ने गिनाए वारदात- बेगूसराय में सरकारी अपराधियों का तांडव- बलात्कार के बाद युवती की हत्या! मुजफ्फरपुर में सरकारी अपराधी बेलगाम- युवक को दिनदहाड़े गोली मारी! पूर्णिया में बमबाजी और डकैती की बड़ी वारदात- सत्ता संरक्षित बदमाशों ने बमबारी एवं ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक साथ चार घरों में डाका डाल लाखों की लूट-खसोट की। अरवल जिले में छुट्टी पर घर आए जवान की पीट-पीटकर हत्या! सिवान में बीच सडक़ गुंडों ने छात्र की गोली मारकर हत्या की। नवादा में बेखौफ सरकारी अपराधियों ने गोली मार मुखिया का किया मर्डर।मधेपुरा में छात्रा से छेडख़ानी रोकने पर बदमाशों ने राजद नेता को गोली मारी। बख्तियारपुर में गोली मार युवक की हत्या। शाहपुर में युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की। पटना में कारोबारी से लूट। महिला से चैन छिनी।

अस्पताल पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, ऑर्थो डिपार्टमेंट में इलाज करवा रहे

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार सुबह अचानक पटना सबसे बड़े प्राइवेट अस्पताल पहुंच गए। वह ऑर्थो डिपार्टमेंट में अपना इलाज करवा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुबह उठते ही सीएम नीतीश कुमार को हाथ में काफी दर्द महसूस होने लगा। इसके बाद अपने चिकित्सक से उन्होंने परामर्श लिया और प्राइवेट अस्पताल पहुंच गए। सीएम नीतीश ठीक हैं। ऑर्थो डिपार्टमेंट के सीनियर डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button