अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- ये सरकार ही रद्द कर देनी चाहिए

दिल्ली में जारी जल संकट को लेकर आम मंत्री आतिशी का अनशन जारी है... और आतिशी ने ऐलान करते हुए कहा है कि पानी नहीं मिलता तब तक वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प बैठी रहेंगी...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली के मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के हिस्से के पानी में कथित कटौती को लेकर हरियाणा सरकार पर हमला बोला…. आपको बता दें कि आप नेता आतिशी द्वारा 21 जून को अनिश्चित काल के लिए भूख हड़ताल पर जाने के फैसले के बाद… सौरभ भारद्वाज ने हरियाणा सरकार पर और अधिक पानी कम करने का आरोप लगाया… और सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हरियाणा की बीजेपी सरकार लगातार झूठ बोल रही है…. पानी कम कर रही है…. आतिशी के धरने पर बैठने के बाद हरियाणा ने कम से कम 17 एमजीडी पानी और कम कर दिया…. इसलिए अब हरियाणा 117 एमजीडी कम पानी दे रहा है… वहीं पिछले 3 दिनों में 85,000 लोगों का पानी बंद कर दिया गया… यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है…

2… मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है… और उन्हें दोबारा बहुजन समाज पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक भी बना दिया गया है…. आपको बता दें कि एक दिन पहले ही आकाश को उत्तराखंड उपचुनाव के लिए पार्टी का स्टार प्रचारक बनाया गया था… और उनका नाम लिस्ट में मायावती के बाद दूसरे नंबर पर था…. मायावती ने रविवार को लखनऊ में बसपा के सभी प्रदेश प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की… जिसमें आकाश आनंद भी मौजूद थे… बैठक के दौरान आकाश आनंद ने बुआ मायावती का पैर छूकर आशीर्वाद लिया…. यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भतीजे के सिर पर प्यार से हाथ रखकर दुलारा और पीठ थपथपाई…

3… केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने शनिवार को महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन को सलाह दी कि विधानसभा चुनाव में जीत के लिए दलितों…  और अल्पसंख्यकों को अपने साथ लेने की जरूरत है…. वहीं रामदास आठवले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आठ से दस सीट की मांग करेगी…. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं… आपको बता दें कि सत्तारूढ़ गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना… और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं….

4…मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में एक संत और कांग्रेस के पूर्व विधायक के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है…. पूरा विवाद एक खदान से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है जो कि कांग्रेस के पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी की है…. बताया गया है कि शनिवार की सुबह संत सीताराम अपने समर्थकों के साथ खदान पर पहुंचे थे… जहां उन्होंने बाउंड्री बॉल को तोड़ दिया…. इसी के बाद पूर्व विधायक आलोक चतुर्वेदी संत सीताराम के आश्रम में बातचीत करने पहुंचे थे तभी ये विवाद हो गया…

5… लोकसभा चुनाव खत्म होने के बाद भी भाजपा में आंतरिक कलह खत्म होने का नाम नहीं ले रही है… भाजपा के पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री रहे जवाहर चावड़ा ने पार्टी के खिलाफ विरोध का बिगुल बजा दिया है… और उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मांडविया के बयान पर पलटवार किया है…. साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भाजपा का चुनाव चिह्न… और संबंधित सभी पोस्ट भी हटा दिए…. चावड़ा ने अपने वीडियो में केन्द्रीय मंत्री मांडविया पर निशाना साधा… और भाजपा के चुनाव चिह्न वाला कागज भी हटाते नजर आए…. आपको बता दें कि मांडविया ने चावड़ा का नाम लिए बिना यह बयान दिया था कि… जो अपने नाम के साथ भाजपा लिखते हैं… उन्हें पार्टी के लिए काम करना चाहिए…. वहीं चावड़ा ने वीडियो में कहा कि यह बात उन्हें चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान बोलनी चाहिए… मेरी पहचान अलग है….

6… MBBS कोर्स में एडमिशन पाने के लिए दिए जाने वाले एग्जाम नीट-यूजी में धांधली का मामला सामने आया… जिसके बाद छात्र सड़कों पर उतर आए…. और धरना प्रदर्शन करने लगे… इस बीच शनिवार की रात में केंद्र सरकार ने नीट-पीजी की परीक्षा स्थगित कर दी…. साथ ही National Testing Agency के DG “सुबोध सिंह’ को पद से हटा दिया गया… वहीं अब इस मामले में विपक्ष लगातार केंद्र की एनडीए सरकार पर हमलावर है… आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी के नेता ‘आनंद दुबे’ ने शिक्षा मंत्री ‘धर्मेंद्र प्रधान’ से इस्तीफे की मांग की है…. वहीं नीट एग्जाम स्थगित किए जाने के फैसले के बीच उद्धव गुट के नेता ने कहा कि सरकार बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए परीक्षा नहीं करा पा रही है…. ऐसे में शिक्षा मंत्री ‘धर्मेंद्र प्रधान’ को तत्काल रूप से इस्तीफा दे देना चाहिए…. साथ ही सरकार को पूरा सिस्टम बदलना होगा… और अयोग्य अधिकारियों को पद से हटाना होगा….

7… शिक्षा मंत्रालय की तरफ से पेपर लीक मामले को लेकर यूजीसी नेट एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है…. वहीं परीक्षा रद्द को लेकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन भी किया जा रहा है… और इसे लेकर विपक्ष भी बीजेपी सरकार पर हमलावर है…. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी एग्जाम कैंसिल को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है…. और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि जनता कह रही है कि इतने एग्ज़ाम रद्द करने से अच्छा है…. ये भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए….

8… दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने अपने भूख हड़ताल के तीसरी दिन बड़ा बयान दिया है… और उन्होंने हरियाणा सरकार से अपील की है कि वो हथिनी कुंड बैराज से दिल्ली वालों के हक का पानी छोड़ दे… ताकि दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी संकट से निजात मिल सके… और उन्होंने आगे कहा कि जब तक हरियाणा सरकार दिल्ली के लिए पानी नहीं छोड़ती… तब तक वह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल प बैठी रहेंगी….

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button