महाराष्ट्र MLC चुनाव के लिए आज भरे जाएंगे नामांकन, इन नामों पर हो रही चर्चा    

महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए तारीखों का एलान हो चुका है।

4PM न्यूज़ नेटवर्क: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। महाराष्ट्र विधान परिषद के लिए तारीखों का एलान हो चुका है। वहीं सबसे बड़ी बात है कि आज से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही कांग्रेस MLC चुनाव के लिए दिल्ली में एक बैठक करने वाली है। वहीं सबकी नजर इस बात पर टिकी है कि आखिर कांग्रेस किसे मौका देगी? विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय करने के लिए महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता दिल्ली में एक बैठक में शामिल होंगे। इस बैठक में इस बात पर चर्चा हो सकती है कि विधान परिषद चुनाव में किसे उम्मीदवारी मिलेगी।

चुनाव के लिए कार्यक्रम की हुई घोषणा

रिपोर्ट के अनुसार, विधान परिषद की 11 सीटों के लिए विधायक ही मतदान करेंगे। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 विधायक है। इसमें से 274 विधायक मतदान कर सकेंगे। विधानसभा के मौजूदा संख्या बल को देखते हुए महायुति और कांग्रेस के लिए चुनाव आसान होगा, जबकि शिवसेना-यूबीटी और शरद पवार की एनसीपी में पड़ी फूट के कारण से उनके लिए चुनाव मुश्किल साबित होंगे।

विधान परिषद चुनाव कार्यक्रम

  • अधिसूचना जारी: 25 जून 2024
  • आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 2 जुलाई
  • आवेदनों की जांच: 3 जुलाई
  • आवेदन वापस लेने की तिथि: 5 जुलाई
  • मतदान तिथि: 12 जुलाई (सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक)
  • वोटों की गिनती: 12 जुलाई शाम 5 बजे के बाद

Related Articles

Back to top button